जौनपुर: जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान किया है और मामले की जांच कर रही है.
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी शेषनाथ और अमरनाथ यादव के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है गुरुवार को दबंगों ने विवादित जमीन पर निर्माण करना शुरू किया तो शेषनाथ यादव की पत्नी निर्माणाधीन मकान को रोकने गईं. इसी बीच दबंगों ने खेत में ही महिला की पिटाई करना शुरू कर दी. किसी ग्रामीण ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
आबादी की जमीन को लेकर दो सगे भाई और उनके परिजन खेत में गए थे. तभी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से चालान किया और मामले की जांच की जा रही है.
-संजय राय, एसपी ग्रामीण