जौनपुर: बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. बाजार में मौसमी सब्जियां दोगुने दामों में बिक रही हैं, जिसके कारण ग्राहक अब कम सब्जियों में ही काम चला रहे हैं. सब्जियों के बढ़े हुए दाम के कारण लोगों का बजट इन दिनों बिगड़ा हुआ है. इस महंगाई का प्रभाव जेब के साथ-साथ सेहत पर भी पढ़ रहा है. वहीं आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं.
सब्जियों के दाम में भारी उछाल
- महंगाई और बारिश की दोहरी मार के कारण पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
- महंगाई का असर लोगों की थाली पर पड़ा है, जिसके कारण आज थाली से सब्जी गायब सी हो गई हैं.
- सिर्फ इतना ही नहीं आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और भी बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं.
मंडी में सब्जी लेने आए नीरज उपाध्याय ने बताया कि महंगाई के कारण वह कम सब्जी में ही काम चला रहे हैं. बाजार में परवल के दाम 100 रुपये तक पहुंच गए हैं, जिसके कारण वह आज केवल कुंदरू से ही काम चला रहे हैं.