जौनपुरः आज विधान परिषद सदस्य नामांकन की अंतिम तिथि है. ऐसे में निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु व सपा प्रत्याशी मनोज यादव ने आज नामांकन किया. दरअसल आज नामांकन की अंतिम तारीख है. बीजेपी ने आज सोमवार को एमएलसी के बचे सभी 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले बीजेपी ने बीते शनिवार को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
दूसरी लिस्ट में बस्ती-सिद्धार्थनगर से बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश चौहान शामिल हैं. इनके साथ ही सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, वाराणसी से सुदामा पटेल और जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु एमएलसी प्रत्याशी बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के चार और एमएलसी प्रत्याशियों की घोषणा, देखें लिस्ट
जौनपुर में एमएलसी इलेक्शन के लिए आज 21 मार्च लास्ट डेट है और 22 मार्च को पर्चों की जांच होगी. 24 मार्च को नाम वापसी की तिथि नियत है. 9 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी. नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से चल रही है, जिसमें अब तक 7 पर्चे लिए गए हैं. 17 से लेकर 20 मार्च तक होली के अवकाश के कारण नामांकन नहीं हो सका था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप