ETV Bharat / state

जौनपुर: बाजारों में तिरंगा स्पेशल राखी की जबरदस्त मांग, दुकानों पर उमड़ी भीड़ - जौनपुर हिन्दी न्यूज

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार देश की आजादी के पर्व के साथ मनाया जाएगा. इसलिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बाजारों में तिरंगा स्पेशल राखी की जबरदस्त मांग है. बाजार में तिरंगे के रंग में कई स्पेशल राखी बिक रही हैं, जो बहनों को खूब पसंद आ रही हैं.

बाजारों में तिरंगा वाली राखी की जबरदस्त मांग.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:57 PM IST

जौनपुर: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार खास है, क्योंकि यह देश की आजादी के पर्व के साथ मनाया जाएगा. रक्षाबंधन में जहां बहन अपने भाई को राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती है, वहीं 15 अगस्त के दिन मनाये जाने के चलते इस बार बाजार में बिकने वाली राखी तिरंगा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. बाजार में तिरंगे के रंग में कई स्पेशल राखी बिक रही हैं, जो बहनों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं. वहीं दुकानदार भी तिरंगा स्पेशल राखियों की जबरदस्त मांग के चलते काफी उत्साहित हैं.

बाजारों में तिरंगा वाली राखी की जबरदस्त मांग.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: वृंदावन की विधवाएं पीएम मोदी को बांधेंगी राखी

बाजारों में तिरंगा स्पेशल राखी की मांग

  • देश की आजादी का पर्व इस बार रक्षाबंधन के पर्व के साथ मनाया जा रहा है.
  • इस अद्भुत संयोग के चलते राखी भी देश के तिरंगे के रंग में रंगी नजर आ रही है.
  • तिरंगे के रंग में रंगी राखी युवकों और युवतियों को काफी पसंद आ रही है.
  • तिरंगा स्पेशल राखी की मांग के चलते दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं.
  • बाजार में युवा हो या महिला तिरंगे रंग की राखी की सबसे ज्यादा मांग कर रहे हैं.
  • राखी खरीद रही रेखा तिवारी ने बताया कि दुकान पर तिरंगा स्पेशल राखी लेने आयी हूं.

इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: तिरंगे के रंग में सजी राखियों से गुलजार हुआ चौक बाजार

जौनपुर: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार खास है, क्योंकि यह देश की आजादी के पर्व के साथ मनाया जाएगा. रक्षाबंधन में जहां बहन अपने भाई को राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती है, वहीं 15 अगस्त के दिन मनाये जाने के चलते इस बार बाजार में बिकने वाली राखी तिरंगा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. बाजार में तिरंगे के रंग में कई स्पेशल राखी बिक रही हैं, जो बहनों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं. वहीं दुकानदार भी तिरंगा स्पेशल राखियों की जबरदस्त मांग के चलते काफी उत्साहित हैं.

बाजारों में तिरंगा वाली राखी की जबरदस्त मांग.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: वृंदावन की विधवाएं पीएम मोदी को बांधेंगी राखी

बाजारों में तिरंगा स्पेशल राखी की मांग

  • देश की आजादी का पर्व इस बार रक्षाबंधन के पर्व के साथ मनाया जा रहा है.
  • इस अद्भुत संयोग के चलते राखी भी देश के तिरंगे के रंग में रंगी नजर आ रही है.
  • तिरंगे के रंग में रंगी राखी युवकों और युवतियों को काफी पसंद आ रही है.
  • तिरंगा स्पेशल राखी की मांग के चलते दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं.
  • बाजार में युवा हो या महिला तिरंगे रंग की राखी की सबसे ज्यादा मांग कर रहे हैं.
  • राखी खरीद रही रेखा तिवारी ने बताया कि दुकान पर तिरंगा स्पेशल राखी लेने आयी हूं.

इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: तिरंगे के रंग में सजी राखियों से गुलजार हुआ चौक बाजार

Intro:जौनपुर।।इस बार रक्षाबंधन का पर्व खास है क्योंकि यह पर्व देश की आजादी के पर्व के साथ मनाया जाएगा। ऐसा एक लंबे अंतराल के बाद रक्षाबंधन का त्यौहार देश की आजादी के पर्व के साथ मनाया जाएगा । रक्षाबंधन में जहां बहन अपने भाई को राखी बांधकर से अपनी रक्षा का वचन देती है। वही 15 अगस्त के दिन मनाए जाने की के चलते इस बार बाजार में बिकने वाली राखियों में तिरंगा के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है। बाजार में तिरंगे के रंग में कई स्पेशल राखी बिक रही है जो बहनों द्वारा खूब पसंद की जा रही है । वही दुकानदार भी तिरंगा स्पेशल राखियों जबरदस्त मांग के चलते काफी उत्साहित है।


Body:वीओ।।देश के आजादी इस बार रक्षाबंधन के पर्व के साथ मनाया जा रहा है। ऐसा संयोग बहुत सारे बाद आया है । इस अद्भुत संयोग के चलते राखियों देश के तिरंगे के रंग में रंगी भी नजर आ रही है। तिरंगे के रंग में रंगी राखियों में देशभक्ति की भावना के चलते युवको और युवतियो को यह काफी पसंद आ रही है। तिरंगा स्पेशल रखियो की मांग के चलते दुकानदार काफी उत्साहित है । बाजार में युवा हो या महिला तिरंगे रंग की राखियों की सबसे ज्यादा मांग कर रहा है । वहीं ज्यादातर दुकानों पर तिरंगा स्पेशल राखियों की कमी के चलते ग्राहक एक दुकान से दूसरी दुकान तक खोजते हुए नजर आ रहे हैं । राखी खरीद रही साधना मिश्रा से ने बताया कि वह दुकान पर तिरंगा स्पेसल राखि लेने आयी है।


Conclusion:बाइट-बन्टी साहू-दुकानदार
बाइट-साधना मिश्रा-महिला ग्राहक
बाइट-रेखा तिवारी-महिला ग्राहक

पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.