ETV Bharat / state

जलती चिताओं पर गिरा टीन शेड, 3 शवों का हो रहा था अंतिम संस्कार - रामघाट पर अंतिम संस्कार

जौनपुर के पंचहटिया स्थित रामघाट पर जलती चिताओं पर जर्जर टीनशेड ढह गया. गनीमत रही की जलती चिताओं से लोग दूर खड़े थे.

रामघाट पर जलती चिताओं पर गिरा टीनशेड
रामघाट पर जलती चिताओं पर गिरा टीनशेड
author img

By

Published : May 24, 2021, 12:22 PM IST

जौनपुर: जिले में गोमती नदी स्थित रामघाट पर जलती चिताओं पर टीन शेड गिर गया. जर्जर टीन शेड तीन जलती चिताओं गिरा था. संयोग अच्छा था कि उस समय चिताओं के पास कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल

हादसे में नहीं हुई को जनहानि
रामघाट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए पक्का कुण्ड बनाया गया है और उसके ऊपर टीन शेड लगाया गया है. रविवार की शाम करीब चार बजे घाट पर टीन के नीचे तीन चिताएं जल रहीं थी. चिता में आग लगने के बाद उसमें से जब तेज लपटें निकलने लगी तो साथ में आए लोग टीन शेड से निकलकर दूर जाकर खड़े हो गए. इसी दौरान अचानक टीन शेड शेट भर- भाराकर जलती हुई चिताओं पर गिर पड़ा. तेज आवाज के साथ गिरे टीन शेड से मौके पर हड़कंप मच गया.

जौनपुर: जिले में गोमती नदी स्थित रामघाट पर जलती चिताओं पर टीन शेड गिर गया. जर्जर टीन शेड तीन जलती चिताओं गिरा था. संयोग अच्छा था कि उस समय चिताओं के पास कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले, 4,454 मौतें, जानें राज्यों के हाल

हादसे में नहीं हुई को जनहानि
रामघाट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए पक्का कुण्ड बनाया गया है और उसके ऊपर टीन शेड लगाया गया है. रविवार की शाम करीब चार बजे घाट पर टीन के नीचे तीन चिताएं जल रहीं थी. चिता में आग लगने के बाद उसमें से जब तेज लपटें निकलने लगी तो साथ में आए लोग टीन शेड से निकलकर दूर जाकर खड़े हो गए. इसी दौरान अचानक टीन शेड शेट भर- भाराकर जलती हुई चिताओं पर गिर पड़ा. तेज आवाज के साथ गिरे टीन शेड से मौके पर हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.