जौनपुर: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है. अब महाराष्ट्र से अन्य राज्यों के मजदूर पैदल या ट्रकों में छिपकर अपने घरों को जा रहे हैं. ऐसे ही करीब 31 लोग पैदल और ट्रकों के माध्यम से जौनपुर पहुंचे थे.
इनमें 22 लोग फत्तूपुर गांव के एक ईदगाह में छिपे हुए थे. वहीं 9 लोग सीधे गांव पहुंचे थे. बाद में प्रशासन ने सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. इन लोगों की जांच कराई गई थी. वहीं मंगलवार को जांच रिपोर्ट आई तो इनमें से 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है, जिनमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. इन लोगों को घर भी भेज दिया गया है. जनपद में महाराष्ट्र के पनवेल धारावी से भाग कर बदलापुर आने वाले 9 लोगों में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है और संक्रमितों के परिवारवालों का सैंपल लिया जा रहा है.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय ने बताया कि महाराष्ट्र से कुल 22 लोग ट्रक अथवा पैदल चलकर आये थे, जिन्हें बदलापुर के सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें 9 लोग पनवेल स्थित धरावी से आये हुए थे, जिनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. आज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है.