जौनपुर: मछलीशहर की एक अस्थायी गोशाला में तीन गायों की मौत का मामला सामने आया है. गायों की मौत की सूचना पाकर प्रशासन में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना पर बीडीओ और पशुचिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर गोशाला का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि विगत एक सप्ताह में तीन गायें मरणासन्न हालात में यहां लाई गई थी, जिनकी शनिवार को मृत्यु हो गई.
- मछलीशहर के सराययुसुफ गांव में स्थित अस्थायी गोशाला में तीन गायों की मौत हो गई.
- गोपालकों द्वारा गायों की मौत की सूचना मिलते ही बीडीओ राजन राय और पशुचिकित्सक अजित पाल ने गोशाला का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान बरसात के चलते गोशाला कीचड़ में तब्दील होती देख बीडीओ ने ईंट लगवाने और राबिश डलवाने की बात कही.
- क्षेत्र के उकनी गांव में एक सप्ताह में लगभग 12 गायों की मौत हो चुकी है.
गोशाला में 74 गाय हैं, गायों की देखरेख के लिए दो गोपालक भी रखे गए हैं. पशुचिकित्सक भी दिन में लगातार पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. जो तीन गायें मरी हैं, उन्हें मरणासन्न हालत में ही गोशाला में लाया गया था.
- राजन राय, बीडीओ