जौनपुर: जिले के थाना बदलापुर में ज्वेलरी की दुकान पर ताला तोड़कर लाखों का माल चोर उड़ा ले गए. वारदात को अंजाम देने आए चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी तक को नहीं छोड़ा और उसे भी तोड़कर साथ ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
ज्वेलरी की दुकान पर लाखों की चोरी
- मामला जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र का है.
- आर एन ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर बदमाश लाखों की चोरी कर फरार हो गए.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है.
- घटनास्थल पर डाग स्क्वायड टीम और पुलिस टीम जांच करने पहुंची.
- दुकानदार के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी तोड़कर साथ ले गए.
दुकानदार अजय कुमार सेठ ने बताया कि रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 2 किलो चांदी, 35 ग्राम सोने के जेवरात और 15 हजार की नकदी चोरी कर ली, साथ ही सीसीटीवी भी तोड़ ले गए.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: ज्वेलरी की दुकान से करोड़ों की लूट का खुलासा, ब्लॉक प्रमुख निकला मास्टर माइंड
बदलापुर क्षेत्र में शनिवार रात ज्वेलरी की दुकान से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच कर रही है. घटना की तहरीर अभी नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है.
-संजय राय, एसपी ग्रामीण