जौनपुर: सपा सांसद आजम खान के संसद में दिए गए विवादित बयान को लेकर जिले के टीडी कॉलेज के छात्रों ने आजम खां का पुतला फूंका और आजम खां के विरोध में नारे लगाए. छात्रों ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को आहत करने का काम आजम खां ने किया है, जिसको लेकर आज हम लोगों ने उनका प्रतीकात्मक पुतला फूंकने का काम किया है.
छात्रों ने फूंका आजम खां का पुतला-
- लाइन बाजार थाना स्थित तिलकधारी सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय का मामला.
- संसद में विवादित बयान पर छात्रों ने नाराज होकर आजम खां का पुलता फूंका.
- छात्रों ने आजम खां के विरोध में नारे भी लगाए.
- छात्रों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव से आजम खां को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की.
संसद भवन में सपा के सांसद आजम खान द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान को लेकर हम लोग पुरजोर तरीके से आजम खां का विरोध करते हैं .आजम खां हमेशा से ही महिला विरोधी बयान देते रहे हैं. हम लोगों की मांग है कि आजम खान माफी मांगे नहीं तो अखिलेश यादव उन्हें पार्टी से सस्पेंड करने का काम करें. आजम खां माफी नहीं मांगते हैं तो हम लोग उनका इसी तरह से विरोध करते रहेंगे.
विशाल, छात्र नेता