जौनपुर: कोटा से 468 छात्र आज जनपद में 30 बसों से पहुंच गए. इन छात्रों को तीन अलग जगहों पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी बच्चों का कोरोना का रैपिड टेस्ट किया जाएगा. नकारात्मक टेस्ट आने पर इन बच्चों को इनके घर जाने दिया जाएगा, जहां घर पर वे 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहेंगे. वही इन छात्रों को नाश्ता और दोपहर का खाना भी दिया गया. किसी भी छात्र कोई परेशानी नहीं दिखाई दी . डीएम ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अनावश्यक रूप से उन्हें लेने ना आएं. सभी बच्चों को सुरक्षित वाहनों से घर भेज दिया जाएगा.
कोटा से आए 172 बच्चों को जफराबाद स्थित उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रोका गया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार उक्त स्कूल में जाकर बच्चों का हालचाल लिए. कोटा से जौनपुर आए 468 बच्चों में से 172 बच्चे इस स्कूल में रुके हुए हैं, जिनका रैपिड टेस्ट किया जा रहा है.
रैपिड टेस्ट के बाद जिन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उनको घर भेज दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि घर जाकर बच्चे 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहे. घर में किसी भी सदस्य को स्पर्श न करें. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि बच्चों के खाने पीने की समुचित व्यवस्था की जाए, उन्हें यहां किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.