जौनपुर: जिले के मछलीशहर में शनिवार को एक्सिस बैंक से नकाबपोश बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर 15 लाख लूट का मामला प्रकाश में आया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गई है. इसके तहत पूरे शहर में अभियान चलाया गया.
पुलिस प्रशासन द्वारा एक मामले का खुलासा नहीं हो पा रहा है, तब तक दूसरी घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दे दिया जा रहा है. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मछली शहर के प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित किया है. इससे पुलिस महकमे में दहशत का माहौल बन गया है.
थाना मछलीशहर के एक्सिस बैंक में 15 लाख की लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा, मुख्य आरक्षी विजय प्रताप सिंह, और धीरेंद्र राय को निलंबित किया गया है और नई टीम की तैनाती की गई है. इस घटना का अनावरण करने के लिए जल्द से जल्द आदेश दिया गया है.
-अनिल कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें:-झांसी: पुलिसकर्मियों से बोला युवक, चेकिंग के नाम पर बदतमीजी की तो छोड़ेंगे नहीं