जौनपुर : लोकसभा चुनाव में पुलवामा जैसी आतंकी घटनाओं के बाद सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को भाजपा अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए चुनाव में व्यापक रूप से प्रचार कर रही है. वहीं कांग्रेसी ने सर्जिकल स्ट्राइक से भाजपा को हो रहे फायदे को देखते हुए अपने शासनकाल के दौरान हुए छह सर्जिकल स्ट्राइक की एक लिस्ट जारी की है.
कांग्रेस की इस लिस्ट के पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सवाल खड़े किए है.
- सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी सेना ने ही खुद मीडिया को दी थी.
- 26/11 जैसी आतंकी घटना के बाद मनमोहन सिंह ने सेना को कार्रवाई की परमिशन तक नहीं दी थी.
- सेना की कार्रवाई पर शक करना विपक्षियों के लिए बेहद शर्मनाक.जौनपुर: सर्जिकल स्ट्राइक की लीस्ट पर कांग्रसे पर जमकर बरसे सिद्धार्थ नाथ सिंह
कांग्रेस ने अपने शासनकाल में हुए छह सर्जिकल स्ट्राइक की एक लिस्ट जारी की और कहा कि हमने यह सर्जिकल स्ट्राइक करके छाती नहीं पीटी. वहीं जौनपुर में भाजपा बैठक में शामिल हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस की इस लिस्ट पर सवाल खड़े किए और कहा कि कांग्रेस ने जो कोई लिस्ट जारी की है, उसका जिक्र कभी सेना ने भी नहीं किया, जबकि हमारे शासन काल में उरी और पुलवामा जैसी घटनाओं के बाद हुई इसकी जानकारी सेना ने खुद मीडिया को दी थी.