ETV Bharat / state

जौनपुर: जफराबाद नगर पंचायत में लगी सैनिटाइजर टनल, लोग रहेंगे कोरोना से सुरक्षित

author img

By

Published : May 12, 2020, 1:48 PM IST

जौनपुर की जफराबाद नगर पंचायत में सैनिटाइजर टनल लगाई गई है. रोजाना यहां काफी लोग आते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर टनल लगाई गई है.

sanitizer tunnel
सैनिटाइजर टनल.

जौनपुर: लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं इन दिनों अन्य राज्यों से भी प्रवासी मजदूरों की आवाजाही तेज हो गई है. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इस खतरे को देखते हुए सरकारी कार्यालयों के बाहर सैनिटाइजर के छिड़काव से लेकर सैनिटाइजर टनल जैसे उपाय किए जा रहे हैं.

sanitizer tunnel
सैनिटाइजर टनल.

जफराबाद नगर पंचायत में जहां खाना लेने से लेकर अन्य कामों के लिए दिन भर हजारों लोग आते जाते रहते हैं. ऐसी स्थिति में यहां भी एक सैनिटाइजर टनल लगाई गई है. इसके भीतर से गुजरने मात्र से ही व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है.

जफराबाद नगर पंचायत में लगाई गई सैनिटाइजर टनल
जौनपुर में मुंबई से आए 3 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसके पहले भी 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. जिला प्रशासन बढ़ते मरीजों को दखते हुए संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रभावी कदम उठा रहा है. इसी के चलते अब जौनपुर में सरकारी कार्यालयों के बाहर सैनिटाइजर टनल लगाई जा रही हैं. जफराबाद नगर पंचायत पहली नगर पंचायत है, जहां सैनिटाइजिंग टनल लगाई गई है.

क्यों महसूस हुई सैनिटाइजर टनल की जरूरत
सैनिटाइजर टनल से नगर पंचायत में आने वाले लोगों से लेकर यहां पर मौजूद कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. इससे गुजरने के बाद लोग पूरी तरह सैनिटाइज हो जाते हैं. जफराबाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर बहुत से लोगों की आवाजाही रहती है. इसीलिए इस सैनिटाइजर टनल की आवश्यकता महसूस की गई थी.

जौनपुर: लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं इन दिनों अन्य राज्यों से भी प्रवासी मजदूरों की आवाजाही तेज हो गई है. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. इस खतरे को देखते हुए सरकारी कार्यालयों के बाहर सैनिटाइजर के छिड़काव से लेकर सैनिटाइजर टनल जैसे उपाय किए जा रहे हैं.

sanitizer tunnel
सैनिटाइजर टनल.

जफराबाद नगर पंचायत में जहां खाना लेने से लेकर अन्य कामों के लिए दिन भर हजारों लोग आते जाते रहते हैं. ऐसी स्थिति में यहां भी एक सैनिटाइजर टनल लगाई गई है. इसके भीतर से गुजरने मात्र से ही व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है.

जफराबाद नगर पंचायत में लगाई गई सैनिटाइजर टनल
जौनपुर में मुंबई से आए 3 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसके पहले भी 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. जिला प्रशासन बढ़ते मरीजों को दखते हुए संक्रमण से बचने के लिए सभी प्रभावी कदम उठा रहा है. इसी के चलते अब जौनपुर में सरकारी कार्यालयों के बाहर सैनिटाइजर टनल लगाई जा रही हैं. जफराबाद नगर पंचायत पहली नगर पंचायत है, जहां सैनिटाइजिंग टनल लगाई गई है.

क्यों महसूस हुई सैनिटाइजर टनल की जरूरत
सैनिटाइजर टनल से नगर पंचायत में आने वाले लोगों से लेकर यहां पर मौजूद कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. इससे गुजरने के बाद लोग पूरी तरह सैनिटाइज हो जाते हैं. जफराबाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर बहुत से लोगों की आवाजाही रहती है. इसीलिए इस सैनिटाइजर टनल की आवश्यकता महसूस की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.