ETV Bharat / state

जौनपुर में सपा नेता पारसनाथ यादव का निधन, कैंसर से थे ग्रसित - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव का शुक्रवार को उनके जौनपुर आवास पर निधन हो गया. वह लंबे समय से न्यूरो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था.

jaunpur news
सपा नेता पारसनाथ यादव का निधन.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:02 PM IST

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और जिले के मल्हनी से विधायक पारसनाथ यादव का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 71 साल के थे. पारसनाथ यादव के निधन से प्रदेश के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था.

मिनी मुलायम के नाम से जाने जाते थे पारसनाथ यादव
समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तंभ के रूप में पारसनाथ यादव की बड़ी पहचान थी. उन्हें मिनी मुलायम भी कहा जाता था. क्योंकि1977 से उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर सपा को मजबूत करने का काम किया था. जौनपुर जिले में उनका गढ़ ऐसा था कि उन्हें डिगाने में बड़े-बड़े नेताओं के हाथ पांव फूल गए.

पारसनाथ यादव ने जनपद में 1977 से मुलायम सिंह यादव के साथ लोकदल से राजनीति पारी की शुरुआत की थी. 40 साल के राजनीतिक सफर में वो सात बार विधायक, दो बार सांसद और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे. वह काफी समय से न्यूरो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. आज पारसनाथ यादव ने 71 साल की उम्र में अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई.

दिग्गज नेता के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. वहीं उनके आवास पर जनपद के बीजेपी से लेकर सपा तक सभी नेताओं के आने का तांता लगा हुआ है.

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और जिले के मल्हनी से विधायक पारसनाथ यादव का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 71 साल के थे. पारसनाथ यादव के निधन से प्रदेश के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था.

मिनी मुलायम के नाम से जाने जाते थे पारसनाथ यादव
समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तंभ के रूप में पारसनाथ यादव की बड़ी पहचान थी. उन्हें मिनी मुलायम भी कहा जाता था. क्योंकि1977 से उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर सपा को मजबूत करने का काम किया था. जौनपुर जिले में उनका गढ़ ऐसा था कि उन्हें डिगाने में बड़े-बड़े नेताओं के हाथ पांव फूल गए.

पारसनाथ यादव ने जनपद में 1977 से मुलायम सिंह यादव के साथ लोकदल से राजनीति पारी की शुरुआत की थी. 40 साल के राजनीतिक सफर में वो सात बार विधायक, दो बार सांसद और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे. वह काफी समय से न्यूरो कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. आज पारसनाथ यादव ने 71 साल की उम्र में अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली. उनके निधन से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई.

दिग्गज नेता के निधन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. वहीं उनके आवास पर जनपद के बीजेपी से लेकर सपा तक सभी नेताओं के आने का तांता लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.