जौनपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के सभी पुरातात्विक स्मारकों को 31 मार्च के लिए बंद कर दिया गया है. इसी क्रम में जौनपुर का शाही किला भी पर्यटकों के लिए अब 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया. शाही किला बंद होने से देशी पर्यटकों में खासा मायूसी है क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा देशी पर्यटक ही आते हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्मारकों को किया गया बंद
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते ऐसी जगहों पर रोक लगाई जा रही है, जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. इसी क्रम में देश के सभी पुरातात्विक स्मारकों को 31 मार्च के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि पुरातात्विक स्मारकों पर देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों का भी आवागमन होता है, जिसके जरिए इस वायरस के फैलने की आशंका बनी रहती है.
कोरोना वायरस के चलते शाही किला को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. हम किले को देखने के लिए आए थे.
कमर, पर्यटक