जौनपुर: 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में गरीब और दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हुए हैं. ऐसे में इनके सामने खाने का संकट पैदा हो गया है. इसी को देखते हुए सरकार ने इस बार समय से पहले ही एक अप्रैल से राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू करा दिया. जौनपुर में भी यह राशन वितरण का काम चल रहा है. पर राशन लेने के लिए आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नजर नहीं आए.
1600 राशन की दुकानों पर राशन वितरण
एक अप्रैल से जिले में 1600 राशन की दुकानों पर राशन वितरण का काम शुरू हो गया. जिले के डोभी और मछली शहर जैसे कई केंद्रों पर राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं. इन लाइनों में खड़े लोग एक-दूसरे से करीब खड़े नजर आए. लोग यहां सोशल डिस्टेंसिग के नियम की धज्जियां उड़ाते देखे गए, जबकि राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की जिम्मेदारी राशन विक्रेता की है.