जौनपुरः सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस प्रयास में किसान सम्मान निधि योजना प्रमुख भूमिका भी निभा रही है. कृषि विभाग ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों की बात किसानों से कराई गई, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से तीन घंटे का कार्यक्रम एक घंटे ही चल सका.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने अब 'किसानों की बात कृषि वैज्ञानिकों के साथ' नाम से एक कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम जौनपुर के कृषि भवन में आयोजित हुआ. 3 घंटे के इस कार्यक्रम में किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों से जोड़ना था.
इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक किसानों को बेहतर उत्पादन और अच्छी आय कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में जानकारी दे रहे थे. साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जानी थी, लेकिन 3 घंटे के कार्यक्रम में इंटरनेट सेवा केवल एक घंटे ही चल सकी. इस वजह से किसानों को कृषि वैज्ञानिकों से मिलने वाली पूरी जानकारी अधूरी रह गई.
किसान शेख मुर्तजा ने बताया कि उन्हें कृषि वैज्ञानिकों ने किसान मानधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया और पशुपालन के बारे में भी जानकारी दी. तकनीकी खराबी के कारण पूरी जानकारी नहीं मिल सकी.
यह कार्यक्रम किसानों के लिए बेहद फायदेमंद था, लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित होने की वजह से किसान पूरी जानकारी नहीं ले सके. इस कार्यक्रम में किसानों को किसान मानधन और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई.
-लाल बहादुर सरोज, एडीओ एजी