ETV Bharat / state

जौनपुर के खेतासराय में हुई दो भाइयों की हत्या से दुखी परिजनों से मिलने पहुंचे कारागार मंत्री, बोले-दोषियों को दिलाएंगे कड़ी सजा - जौनपुर खेतासराय दोहरा हत्याकांड

जौनपुर के खेतासराय में हुई दो भाइयों की हत्या से दुखी परिजनों से मिलने कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे. इस दौरान उन्होंंने कहा कि इस हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 10:03 AM IST

कारागार मंत्री ने ये कहा.

जौनपुरः जिले के खेतासराय में दो भाइयों की हत्या की घटना से परिजन बेहद दुखी हैं. रविवार को कस्बा के बभनौटी मोहल्ले में दोनों भाइयों के परिजनों से मिलने कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुखी मां मनभावती और पिता फूलचंद्र प्रजापति को आश्वासन दिया कि जो भी इस वारदात के दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सरकार हर संभव मदद करेगी.

बता दें कि 28 नवंबर को चाऊमीन की दुकान पर दो सगे भाइयों को निर्मम हत्या कर दी गई थी. रविवार को कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि बूढ़े मां-बाप का सहारा छिन गया. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने अपर पुलिस उपाधीक्षक को चार्जशीट जल्द लगाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए. इस मौके पर चेयरमैन वसीम अहमद, सभासद सलीम अहमद, पूर्व सभासद राकेश यादव, गुड्डू यादव, त्रिभुवन यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।

परिवार से मिलकर मंत्री ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे यहां भेजा है. सरकार आपके साथ है. परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. इसकी रिपोर्ट सीएम के समक्ष रखूंगा. गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी जेल है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में धैर्य की बेहद कमी है. प्रदेश की जेलों में 85 लाख युवा बंद हैं. इनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. इस मौके पर जेल अधीक्षक एसके पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी, एसओ चन्दन राय, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आदेश त्यागी, थानाध्यक्ष खुटहन अरविंद सिंह, थानाध्यक्ष सरपतहा विनोद सिंह, लेखपाल अशोक यादव, जगदम्बा पाण्डेय, अनिल प्रजापति आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में कर्ज में डूबे कारोबारी ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा-परिवार को परेशान न किया जाए

ये भी पढ़ेंः कारोबारी का अपहरण: दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

कारागार मंत्री ने ये कहा.

जौनपुरः जिले के खेतासराय में दो भाइयों की हत्या की घटना से परिजन बेहद दुखी हैं. रविवार को कस्बा के बभनौटी मोहल्ले में दोनों भाइयों के परिजनों से मिलने कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुखी मां मनभावती और पिता फूलचंद्र प्रजापति को आश्वासन दिया कि जो भी इस वारदात के दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की सरकार हर संभव मदद करेगी.

बता दें कि 28 नवंबर को चाऊमीन की दुकान पर दो सगे भाइयों को निर्मम हत्या कर दी गई थी. रविवार को कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि बूढ़े मां-बाप का सहारा छिन गया. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने अपर पुलिस उपाधीक्षक को चार्जशीट जल्द लगाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए. इस मौके पर चेयरमैन वसीम अहमद, सभासद सलीम अहमद, पूर्व सभासद राकेश यादव, गुड्डू यादव, त्रिभुवन यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।

परिवार से मिलकर मंत्री ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे यहां भेजा है. सरकार आपके साथ है. परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. इसकी रिपोर्ट सीएम के समक्ष रखूंगा. गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी जेल है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं में धैर्य की बेहद कमी है. प्रदेश की जेलों में 85 लाख युवा बंद हैं. इनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. इस मौके पर जेल अधीक्षक एसके पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी शाहगंज शुभम तोदी, एसओ चन्दन राय, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आदेश त्यागी, थानाध्यक्ष खुटहन अरविंद सिंह, थानाध्यक्ष सरपतहा विनोद सिंह, लेखपाल अशोक यादव, जगदम्बा पाण्डेय, अनिल प्रजापति आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में कर्ज में डूबे कारोबारी ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा-परिवार को परेशान न किया जाए

ये भी पढ़ेंः कारोबारी का अपहरण: दारोगा और सिपाही गिरफ्तार, हसनगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.