जौनपुरः जिले में कुल 5106 बूथ और 1598 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान संपन्न होंगे. लगभग 24,000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 123 विकास खंडों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र को चिन्हित कर लिया है. जनपद में 1740 ग्राम पंचायतों को 214 सेक्टर 37 जोन तथा 6 सुपर जोन में बांटा गया है.
कई सियासी दिग्गजों की साख दांव पर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई सियासी दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. कई पार्टी इसे यूपी के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही हैं. वार्ड संख्या 26 से मिस इंडिया फेमिना 2015 की रनरअप दीक्षा सिंह किस्मत आजमा रही हैं. दीक्षा सिंह के चुनाव में उतरने से पंचायत चुनाव में ग्लैमर का तड़का लग चुका है. वहीं वार्ड संख्या 45 से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह दावेदारी पेश कर रही हैं. इस वार्ड में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की पत्नी भी दावेदारी पेश कर रही हैं.
एक तरफ जहां पंचायत चुनाव में ग्लैमर का तड़का है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की कवायद भी है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव की बहू उर्वशी सिंह यादव भी वार्ड संख्या 51 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं. उर्वशी सिंह यादव ने अपनी पढ़ाई विदेश से की है. ऐसे में उनके चुनाव लड़ने से पंचायत चुनाव में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आए निरहुआ, रोकी गई फिल्म की शूटिंग
पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पर दोहरी जिम्मेदारी है. एक तरफ जहां कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है तो वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन भी करना है.