ETV Bharat / state

जौनपुरः पूर्व सांसद धनंजय सिंह के घर पर पुलिस ने की छापेमारी - धनंजय सिंह के घर पर छापेमारी

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के घर पर छापेमारी.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के घर पर छापेमारी.
author img

By

Published : May 11, 2021, 5:43 PM IST

Updated : May 11, 2021, 7:39 PM IST

17:33 May 11

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में धनंजय सिंह के सिकरारा स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की. एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह और कई थाने की पुलिस ने बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गांव बंसफा के घर पर छापेमारी की. हालांकि इस दबिश में पुलिस उनके आवास से खाली हाथ वापस लौटी.

जौनपुरः लखनऊ के कठौता चौराहे पर बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह का नाम सामने आ रहा था. इस संदर्भ में एक महीने में दो बार धनंजय सिंह के सिकरारा आवास पर पुलिस ने दबिश दी है. हालांकि दोनों बार पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है.

सिकरारा स्थित आवास पर एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह और कई थानों की पुलिस ने बाबहुली धनंजय सिंह के आवास पर दबिश दी. पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने जानकारी दी कि अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह के आवास पर दबिश दी गई. उन्होंने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बंसफा के उनके आवास से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि लखनऊ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई थी.

इसे भी पढ़ें- घर से निकले इतने सांप, गिनती भूल जाएंगे आप

इससे पूर्व जौनपुर और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी के जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन के बाद उनके आवास पर छापेमारी की थी. उनके नामांकन के बाद जौनपुर पुलिस ने उनके सिकरारा और शहर आवास पर छापेमारी की थी.  

अहम सवाल यह है कि 2 दिनों पूर्व ही बाहुबली धनंजय सिंह पूर्व मंत्री स्व. विनोद सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. जनपद में उनकी मौजूदगी के बारे में सबको पता है, लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा छापेमारी कर औपचारिकता निभाई जाती है. हालांकि दोनों बार दी गई दबिश में पुलिस को किसी भी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी.

17:33 May 11

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में धनंजय सिंह के सिकरारा स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की. एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह और कई थाने की पुलिस ने बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गांव बंसफा के घर पर छापेमारी की. हालांकि इस दबिश में पुलिस उनके आवास से खाली हाथ वापस लौटी.

जौनपुरः लखनऊ के कठौता चौराहे पर बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह का नाम सामने आ रहा था. इस संदर्भ में एक महीने में दो बार धनंजय सिंह के सिकरारा आवास पर पुलिस ने दबिश दी है. हालांकि दोनों बार पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा है.

सिकरारा स्थित आवास पर एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह और कई थानों की पुलिस ने बाबहुली धनंजय सिंह के आवास पर दबिश दी. पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने जानकारी दी कि अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह के आवास पर दबिश दी गई. उन्होंने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बंसफा के उनके आवास से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि लखनऊ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई थी.

इसे भी पढ़ें- घर से निकले इतने सांप, गिनती भूल जाएंगे आप

इससे पूर्व जौनपुर और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी के जिला पंचायत सदस्य पद पर नामांकन के बाद उनके आवास पर छापेमारी की थी. उनके नामांकन के बाद जौनपुर पुलिस ने उनके सिकरारा और शहर आवास पर छापेमारी की थी.  

अहम सवाल यह है कि 2 दिनों पूर्व ही बाहुबली धनंजय सिंह पूर्व मंत्री स्व. विनोद सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. जनपद में उनकी मौजूदगी के बारे में सबको पता है, लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा छापेमारी कर औपचारिकता निभाई जाती है. हालांकि दोनों बार दी गई दबिश में पुलिस को किसी भी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी.

Last Updated : May 11, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.