जौनपुरः जनपद के थाना सराय ख्वाजा के भदेठी गांव में मंगलवार की रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस घटनाक्रम में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के करीब दर्जन भर से ज्यादा घरों में आग लगा दी. इस घटनाक्रम में पीड़ित पक्ष को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. लोगों ने आग लगने के बाद दूसरे गांव में भागकर अपनी जान बचाई.
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को राशन से लेकर सहायता राशि तक उपलब्ध कराई. वहीं पुलिस इस मामले में 57 आरोपियों में से 40 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. अभी भी 17 आरोपी फरार चल रहे हैं. इन फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शनिवार को 5 हजार के इनाम की राशि की घोषणा की है.
जौनपुर का भदेठी कांड पूरे प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में दलित समुदाय के दर्जन भर से ज्यादा घरों में आग लगा दी गई थी. इससे दलित समुदाय के लोगों को बड़ा नुकसान भी हुआ. इस घटनाक्रम में 10 लोग घायल भी हुए थे. वहीं प्रदेश सरकार ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया, जिसके बाद दोषियों की गिरफ्तारी और उन पर रासुका जैसी धारा लगाने का आदेश भी दे दिया गया.
पुलिस ने इस मामले में 57 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी बचे हुए लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. वहीं इस मामले में 17 आरोपियों पर आज जनपद की पुलिस ने पांच हजार के इनाम की राशि घोषित की है, जिससे कि इन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जा सके.
जनपद के नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि भदेठी कांड में अभी भी 17 आरोपी फरार हैं, जिन पर आज 5 हजार के इनाम की राशि की घोषणा की गई.