ETV Bharat / state

24 घंटे बाद भी लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 11:03 PM IST

जौनपुर जिले में लूट के आरोपी को पुलिस 24 घंटे के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर ज्वेलर्स कारोबारी से लाखों रुपये के जेवरात की लूट की थी.

लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर.
लूट के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर.

जौनपुर: जिले में 24 घंटे बाद भी पुलिस लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. शुक्रवार की सुबह दुकान जा रहे ज्वेलर्स कारोबारी से दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल से घायल कर लाखों रुपये के जेवरात सहित 5 हजार रुपये की लूट की थी. बदमाशों ने वारदात को नेवढ़िया थाने के अंतर्गत बनेवरा मोड़ के पास अंजाम दिया था. सूचना पर एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया था.

नेवढ़िया बाजार निवासी ज्वेलर्स कारोबारी 30 वर्षीय अमित सेठ अपने भाई अभिषेक के साथ शुक्रवार को बोडरापुर स्थित अपनी दुकान पर चा रहे थे. वह बनेवरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिर गए.

इस दौरान बदमाशो ने कारोबारी के सिर पर तमंचे के बट से वारकर घायल कर दिया और चार किलो चांदी, 20 ग्राम सोने के आभूषण सहित 5000 नकदी की लूट कर फरार हो गए थे. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

जौनपुर: जिले में 24 घंटे बाद भी पुलिस लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. शुक्रवार की सुबह दुकान जा रहे ज्वेलर्स कारोबारी से दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल से घायल कर लाखों रुपये के जेवरात सहित 5 हजार रुपये की लूट की थी. बदमाशों ने वारदात को नेवढ़िया थाने के अंतर्गत बनेवरा मोड़ के पास अंजाम दिया था. सूचना पर एसपी ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया था.

नेवढ़िया बाजार निवासी ज्वेलर्स कारोबारी 30 वर्षीय अमित सेठ अपने भाई अभिषेक के साथ शुक्रवार को बोडरापुर स्थित अपनी दुकान पर चा रहे थे. वह बनेवरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों भाई सड़क पर गिर गए.

इस दौरान बदमाशो ने कारोबारी के सिर पर तमंचे के बट से वारकर घायल कर दिया और चार किलो चांदी, 20 ग्राम सोने के आभूषण सहित 5000 नकदी की लूट कर फरार हो गए थे. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.