जौनपुर: जनपद की खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गए वाहन चोर कई जनपदों में सक्रिय थे. वे बाइक की नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे.
वाहनों की चोरी करने वाले यह चोर अपना शौक पूरा करने के लिए ऐसी वारदातों को आंजाम देते थे. इसमें से कई आरोपी सम्पन्न घरानों और नौकरी पेशा घरों के भी हैं. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को थाना क्षेत्र के गरोठन गांव से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और 10 बाइक बरामद हुई है.
जनपद जौनपुर में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा था, लेकिन इस दौरान यह वाहन चोर भी सक्रिय थे. वहीं पुलिस भी इन वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.