जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सहोपट्टी गांव में गला दबाकर दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ससुराल में रह रहे बहन-बहनोई की रुपये की लेन-देन में आरोपी ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों के शव को सिकरारा थाना के शारदा नहर में फेंक दिया गया था. इसके बाद मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की थी.
जिले में संपत्ति के विवाद में 2 सालों ने मिलकर पहले अपने जीजा की हत्या कर दी और जब यह लगा कि बहन भी रास्ते का कांटा बन सकती है तब दोनों भाइयों ने बहनों की भी हत्या कर दी. इस मामले में उसी गांव के ग्राम प्रधान और एक बोलेरो चालक हिरासत में लिया है. इन दोनों ने शवों को नहर में प्रवाहित करने का काम किया था.
जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के साहोपट्टी गांव में बीते 29 मार्च को गांव के ही समीप शारदा सहायक नदी में शवों को पटिया में बांधकर फेंक दिया गया था, जिसके बाद दोनों शव 6 अप्रैल को जलालपुर थाना के नहर में मिली. इसकी शिनाख्त सतेंद्र कटियार और उनकी पत्नी पूनम कटियार थाना जहानगंज जिला फर्रूखाबाद के रूप में हुई. इस मामले की तहरीर मृतक के भाई बृजेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया गया है कि बृजेन्द्र ने रुपयों की लेने-देन में भाई और भाभी का गला दबाकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड,सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, केंद्र में तैनात है IAS अफसर
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग 1 माह पूर्व फर्रुखाबाद से आए दंपत्ति की ससुराल में संपत्ति को लेकर हुए विवाद में 2 सालों और ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद दोनों शव को गांव के समीप शारदा सहायक नहर में पटिए के सहारे फेंक दिया. जिसका शव 6 अप्रैल को जिला में थाना क्षेत्र में पाया गया. मृतक के भाई के तहरीर के अनुसार, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों सालों, ग्राम प्रधान , बोलेरो चालक सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप