ETV Bharat / state

झाड़ फूंक में चली गई 4 बच्चों की जान, 6 मासूमों का चल रहा इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने डाला डेरा

जौनपुर में दो दिनों में चार बच्चों की मौत हो गई. ये बच्चे निमोनिया से पीड़ित थे. परिजन बच्चों की गांव में झाड़ फूंक कराते रहे, जिससे उनकी मौत हो गई. सीएमओ ने गांव का निरीक्षण करने के बाद लोगों से अपील की कि कोई भी बीमारी हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

जौनपुर
जौनपुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 6:58 PM IST

जौनपुर में झाड़ फूंक में गई 4 बच्चों की जान

जौनपुर: मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़ फूंक के चक्कर में चार बच्चों की जान चली गई. वहीं, 6 बच्चे अभी भी बीमार है. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन बच्चों की मौत हुई है, वह निमोनिया से ग्रसित थे. परिजनों ने गांव में ही झाड़-फूंक कराई. इसके चलते दो दिनों में चार बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ विभाग की कई टीमें गांव में डेरा डाले हुए हैं. जो बच्चे बीमार हैं, उनको दवा वितरित की गई. साथ ही गांव में साफ-सफाई का काम भी शुरू कराया गया.

बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर दीनापुर गांव के मुसहर बस्ती में चार बच्चों की मौत की सूचना पर पहुंची सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बस्ती का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए. सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की. हैंडपंप के पास फैला गंदा पानी देखकर उन्होंने प्रधान और सेक्रेटरी को हैंडपंप के पास सोख्ता बनवाने के लिए कहा. महिलाओं को इकट्ठा कर उनको जागरूक किया. उनसे कहा कि रोज नहाओ और साफ-सफाई रखो. अगल-बगल साफ रखो और टीका समय से लगवाओ. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में न पड़कर दवा कराओ. यदि कोई बीमार होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाओ.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिन चारों बच्चों की मौत हुई है, वह निमोनिया से ग्रसित थे. परिजन गांव में ही झाड़ फूंक करा रहे थे. सीएमओ ने बताया कि गांव में सभी लोगों को टीका लगवाया गया और साबुन वितरित किया गया. जो बच्चे बीमार हैं, उनका डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते तक कई डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप लगाकर निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता से अपील कि कोई भी बीमारी हो, अपने नजदीकी चिकित्सक से ही इलाज कराएं, झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें.

यह भी पढ़ें: Hamirpur Road Accident: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत

जौनपुर में झाड़ फूंक में गई 4 बच्चों की जान

जौनपुर: मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़ फूंक के चक्कर में चार बच्चों की जान चली गई. वहीं, 6 बच्चे अभी भी बीमार है. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन बच्चों की मौत हुई है, वह निमोनिया से ग्रसित थे. परिजनों ने गांव में ही झाड़-फूंक कराई. इसके चलते दो दिनों में चार बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ विभाग की कई टीमें गांव में डेरा डाले हुए हैं. जो बच्चे बीमार हैं, उनको दवा वितरित की गई. साथ ही गांव में साफ-सफाई का काम भी शुरू कराया गया.

बता दें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर दीनापुर गांव के मुसहर बस्ती में चार बच्चों की मौत की सूचना पर पहुंची सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बस्ती का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी निर्देश दिए. सीएमओ लक्ष्मी सिंह ने बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की. हैंडपंप के पास फैला गंदा पानी देखकर उन्होंने प्रधान और सेक्रेटरी को हैंडपंप के पास सोख्ता बनवाने के लिए कहा. महिलाओं को इकट्ठा कर उनको जागरूक किया. उनसे कहा कि रोज नहाओ और साफ-सफाई रखो. अगल-बगल साफ रखो और टीका समय से लगवाओ. उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में न पड़कर दवा कराओ. यदि कोई बीमार होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाओ.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिन चारों बच्चों की मौत हुई है, वह निमोनिया से ग्रसित थे. परिजन गांव में ही झाड़ फूंक करा रहे थे. सीएमओ ने बताया कि गांव में सभी लोगों को टीका लगवाया गया और साबुन वितरित किया गया. जो बच्चे बीमार हैं, उनका डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते तक कई डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप लगाकर निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता से अपील कि कोई भी बीमारी हो, अपने नजदीकी चिकित्सक से ही इलाज कराएं, झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें.

यह भी पढ़ें: Hamirpur Road Accident: कार और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार 2 युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.