जौनपुर: गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के स्वर्गीय पिता श्याम नारायण शुक्ला की त्रयोदशी कार्यक्रम में सोमवार को राजनीति से लेकर फिल्म जगत के लोगों का सुबह से तांता लगा हुआ है. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आना तय था लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
इस कार्यक्रम में रवि किशन के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए भोजपुरी के बड़े-बड़े फिल्म स्टार पहुंच रहे हैं. वहीं गांव में भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के पहुंचने से उनको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जुटी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी सांसद रवि किशन ने बताया कि वह अपने पिता को भगवान की तरह मानते थे और आज उनके पिताजी की वजह से गांव की सूरत बदल गई है. भोजपुरी फिल्म जगत को पूर्वांचल ने एक से एक बड़े कलाकार दिए हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रवि किशन के पिता का देहांत, तेरहवीं में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी
उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भोजपुरी के लिए फिल्म सिटी बनाने पर तेजी से काम कर रहे हैं, जिससे कि भोजपुरी को एक नहीं सैकड़ों रवि किशन मिल सके. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का एक इंस्टिट्यूट भी खोलने के लिए गोरखपुर में काम चल रहा है. भोजपुरी इण्डस्ट्री ने आज पूर्वांचल के 50,000 से ज्यादा परिवारों को रोजगार दिया है.