जौनपुर: उत्तर प्रदेश के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद सारे प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जोर-शोर से लगे हैं. हर प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में करने में लगा है. जनपद के मल्हनी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने मतदाताओं की राय जानी. ईटीवी भारत ने मतदाताओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया और जाना कि वह लोग किन मुद्दों को लेकर 3 नवंबर को मतदान करेंगे.
नहीं हुआ विकास
जिले के मल्हनी विधानसभा के बक्शा थाना क्षेत्र स्थित दुल्लीपुर के गांव के लोगों से ईटीवी भारत ने बात की. बात-चीत में लोगों ने बताया कि गांव में अभी मूलभूत सुविधाएं ही नहीं हैं. रोड, पानी, सीवर एवं रोजगार प्रमुख समस्याएं हैं. नेता चुनाव जीतने के बाद गांव में हालचाल जानने तक नहीं आते हैं. अभी तक गांव का विकास नहीं हो पाया है.
सबसे बड़ी समस्या सड़क
दुल्लीपुर गांव के सपा समर्पित ग्राम प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. अलीगंज बाजार से गांव में आने के लिए जो रास्ता है बहुत खराब है. रोड पर चलने पर धूल उड़ती रहती है. बरसात में आने-जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ओमप्रकाश ने आगे बताया कि अभी चुनाव है तो बिजली सही आ रही है, इसी तरह आगे चलती रहे तो अच्छा है.
अन्ना पशु बने समस्या
मल्हनी विधानसभा के दुल्लीपुर गांव निवासी घनश्याम मौर्य ने कहा कि हमारे यहां बहुत समस्याएं हैं. मौर्य ने व्यापार की समस्या पर बताते हुए कहा कि जहां पहले 5 हजार कमाते थे अब कमाई आधी हो गई है. इसके अलावा आवारा पशु सारी फसल चर जाते हैं. इन्ना पशुओं के लिए कुछ नहीं किया जा रहा. कैंडिडेट के सवाल पर कहा कि सपा के लकी यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह एवं भाजपा के मनोज सिंह की बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
गांव में कभी नहीं आये पूर्व विधायक
ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने बताया की पूर्व विधायक पारसनाथ यादव अपने कार्यकाल में कभी गांव तक नहीं आए. विकास कार्य तो दूर की बात हैं.
वहीं मुन्ना गौड़ ने बताया कि हमारे यहां ना तो रोड बनी है, ना ही नाली बनी है. मेरे दरवाजे पर नाली का पानी बहता है. मुन्ना ने बताया की वो इलेक्ट्रॉनिक का काम करते हैं. मुन्ना ने कहा हम लोगों के यहां न तो कंपनी है न फैक्ट्री है. सरकार यहां फैक्ट्री या कंपनी लगा दे, जिससे लोग काम कर सकें.