ETV Bharat / state

भदेठी मामलाः दहशत के चलते लोग घर छोड़ने को मजबूर

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:10 PM IST

यूपी के जौनपुर जिले में हुए दो समुदायों के संघर्ष के बाद एक समुदाय गांव से पलायन को मजबूर हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे लोग घरों में ताला लगाकर कहीं जा चुके हैं. साथ ही जो बचे हैं वह डर और खौफ के साए में जी रहे हैं.

jaunpur news
भदेठी में दूसरे समुदाय के लोगों का पलायन.

जौनपुरः जनपद के सराय ख्वाजा थाना के भदेठी गांव में हुआ घटनाक्रम पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगलवार की रात को दो पक्षों में बच्चों के बीच हुए विवाद ने संप्रदायिक रूप ले लिया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों के घरों में आग लगा दी. इस मामले में मुख्यमंत्री के द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

भदेठी मामले में लोगों का पलायन.

पुलिस के डर से लोगों का पलायन
पुलिस ने इस मामले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 17 लोगों की तलाश जारी है. इस मामले में जहां पीड़ित पक्ष के लोगों से हमदर्दी जुटाने के लिए अब राजनीतिक दलों के नेताओं का आना शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरे पक्ष में गहरी निराशा छाई हुई है. पुलिस की कार्रवाई की दहशत से आधा से ज्यादा घरों में ताला बंद हो चुका है. लोग पलायन करके अपने घरों को छोड़ दूसरी जगह को जा चुके हैं. उन इलाकों में जहां दिन-रात रौनक हुआ करती थी. अब सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां तक की मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए भी अब लोग नहीं बचे हैं.

40 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
कहा जा रहा है कि मारपीट और आगजनी की इस घटना के बाद पुलिसिया तांडव शुरू हुआ. इस मामले में जहां 57 लोगों को आरोपी बनाया गया है तो पुलिस ने 40 लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली है. बाकी 17 की गिरफ्तारी के प्रयास के लिए लगातार पांच टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है. आरोप है कि पुलिस के द्वारा बेवजह लोगों को परेशान करने के चलते अब दूसरे समुदाय के लोगों में दहशत का माहौल है. 800 की आबादी वाले इस समुदाय में आज कुछ संख्या में ही लोग बचे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: भदेठी में दो समुदायों में मारपीट और आगजनी, 10 से ज्यादा घायल

डर और खौफ के साये में जी रहे बचे लोग
आब्दीन बताते हैं कि इस मामले में पुलिस के द्वारा निर्दोषों पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं लोगों में दहशत कायम है. आधा से ज्यादा लोग पलायन करके गांव छोड़ कर जा चुके हैं. बस कुछ लोग ही बचे हुए हैं. उन्हें भी डर सता रहा है. अल्ताफ बताते हैं कि गांव में अब कुछ लोग ही बचे हैं. बाकी जिन घरों में ताला लटका हुआ है, वह अपने घरों को छोड़कर कहीं और जा चुके हैं. लोगों में डर है. दहशत है. क्योंकि पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही है.

जौनपुरः जनपद के सराय ख्वाजा थाना के भदेठी गांव में हुआ घटनाक्रम पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगलवार की रात को दो पक्षों में बच्चों के बीच हुए विवाद ने संप्रदायिक रूप ले लिया. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों के घरों में आग लगा दी. इस मामले में मुख्यमंत्री के द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

भदेठी मामले में लोगों का पलायन.

पुलिस के डर से लोगों का पलायन
पुलिस ने इस मामले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 17 लोगों की तलाश जारी है. इस मामले में जहां पीड़ित पक्ष के लोगों से हमदर्दी जुटाने के लिए अब राजनीतिक दलों के नेताओं का आना शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरे पक्ष में गहरी निराशा छाई हुई है. पुलिस की कार्रवाई की दहशत से आधा से ज्यादा घरों में ताला बंद हो चुका है. लोग पलायन करके अपने घरों को छोड़ दूसरी जगह को जा चुके हैं. उन इलाकों में जहां दिन-रात रौनक हुआ करती थी. अब सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां तक की मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए भी अब लोग नहीं बचे हैं.

40 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
कहा जा रहा है कि मारपीट और आगजनी की इस घटना के बाद पुलिसिया तांडव शुरू हुआ. इस मामले में जहां 57 लोगों को आरोपी बनाया गया है तो पुलिस ने 40 लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली है. बाकी 17 की गिरफ्तारी के प्रयास के लिए लगातार पांच टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है. आरोप है कि पुलिस के द्वारा बेवजह लोगों को परेशान करने के चलते अब दूसरे समुदाय के लोगों में दहशत का माहौल है. 800 की आबादी वाले इस समुदाय में आज कुछ संख्या में ही लोग बचे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: भदेठी में दो समुदायों में मारपीट और आगजनी, 10 से ज्यादा घायल

डर और खौफ के साये में जी रहे बचे लोग
आब्दीन बताते हैं कि इस मामले में पुलिस के द्वारा निर्दोषों पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं लोगों में दहशत कायम है. आधा से ज्यादा लोग पलायन करके गांव छोड़ कर जा चुके हैं. बस कुछ लोग ही बचे हुए हैं. उन्हें भी डर सता रहा है. अल्ताफ बताते हैं कि गांव में अब कुछ लोग ही बचे हैं. बाकी जिन घरों में ताला लटका हुआ है, वह अपने घरों को छोड़कर कहीं और जा चुके हैं. लोगों में डर है. दहशत है. क्योंकि पुलिस सही कार्रवाई नहीं कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.