जौनपुर : अक्षय तृतीया के अवसर पर ज्वेलरी दुकानों में सोने-चांदी खरीदने वालों की काफी भीड़ रही. लोगों का मानना है कि इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने से घर में खुशहाली आती है. शादी का सीजन होने से और अक्षय तृतीया के कारण आभूषण के दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ी. दुकानदारों का कहना है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर करोड़ों की बिक्री हुई है.
- अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है.
- मान्यता है कि इस दिन सोने या चांदी के आभूषण खरीदना फलदाई माना जाता है.
- लोगों की मान्यता है कि इस दिन मंगल कार्य का भी आयोजन किया जा सकता है.
- कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गहना कोठी ज्वेलरी दुकान के मालिक विनीत सेठ ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया और शादी का सीजन होने से दुकान में काफी भीड़ है. दुकानों में दो प्रकार के खरीददार आ रहे हैं. एक शादी के सीजन का सामान खरीद रहे हैं, तो दूसरे अक्षय तृतीया के अवसर पर खरीदारी कर रहे हैं.
- ज्वेलरी के टर्नओवर के बारे में बताते हुए कहा कि अब तक रिकॉर्ड नहीं बन पाया है, क्योंकि सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी है.