ETV Bharat / state

जौनपुर: सड़क हादसे में हुई प्रधान की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - jaunpur latest news

जौनपुर जनपद के खुटहन स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां एक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज पुरुष अस्पताल में चल रहा है.

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:10 AM IST

जौनपुर: जनपद के खुटहन स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें गांव के प्रधान व पूर्व प्रधान हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है दोनों बाइक से किसी कार्य से होकर घर वापस आ रहे थे कि एक ब्रेजा कार सवार ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरअसल खुटहन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के प्रधान तबरेज आलम और पूर्व प्रधान राकेश दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से होकर वापस अपने घर आ रहे थे. गांव से निकलते ही सड़क पर एक तेज रफ्तार कार से उनकी टक्कर हुई और कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई. कार चालक रामफेर वर्मा जो उसी गांव का निवासी है मौका देख फरार हो गया.

गंभीर रूप से घायल दोनों को पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय पहुंचने से पूर्व ही ग्राम प्रधान ने दम तोड़ दिया. वहीं पूर्व प्रधान का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. प्रधान के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच में जुटी है.

जौनपुर: जनपद के खुटहन स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें गांव के प्रधान व पूर्व प्रधान हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है दोनों बाइक से किसी कार्य से होकर घर वापस आ रहे थे कि एक ब्रेजा कार सवार ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दरअसल खुटहन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के प्रधान तबरेज आलम और पूर्व प्रधान राकेश दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से होकर वापस अपने घर आ रहे थे. गांव से निकलते ही सड़क पर एक तेज रफ्तार कार से उनकी टक्कर हुई और कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई. कार चालक रामफेर वर्मा जो उसी गांव का निवासी है मौका देख फरार हो गया.

गंभीर रूप से घायल दोनों को पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय पहुंचने से पूर्व ही ग्राम प्रधान ने दम तोड़ दिया. वहीं पूर्व प्रधान का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. प्रधान के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.