ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन लगने के आधे घंटे बाद बुजुर्ग की मौत, डर के कारण सीएचसी से उल्टे पांव भागे कतार में लगे लोग - जौनपुर न्यूज

जौनपुर जिले में कोविड वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. डॉक्टर्स के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि कार्डियक अरेस्ट से बुजुर्ग की मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

महाराजगंज सीएचसी जौनपुर
महाराजगंज सीएचसी जौनपुर
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:37 PM IST

जौनपुर : जिले में कोविड वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. घटना जौनपुर जिले के महाराजगंज सीएचसी से जुड़ा हुआ है. जहां मंगलवार दोपहर 72 वर्षीय जगन्नाथ पाल कोविड की वैक्सीन लगवाने आए थे, लेकिन वैक्सीनेशन के आधे घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है. एडिशनल सीएमओ सीएस वर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के बाद बुजुर्ग की मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

जौनपुर में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोग घंटो जद्दोजहद कर रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर वैक्सीनशन के लिए लंबी कतार भी नजर आ रही है. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में दोपहर कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए मितावा निवासी जगन्नाथ पाल की टीकाकरण आधे घंटे के बाद मौत हो गयी. बुजुर्ग की मौत की सूचना से अस्पताल में फैलेत ही वैक्सीन लगवाने के लिए कतार में खड़े लोग डर के कारण लाइन छोड़कर उल्टे पांव वापस लौट आए.

बता दें कि मितावा निवासी जगन्नाथ पाल (72 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन की डोज लगवाने आये थे. वैक्सीनशन के बाद वह कुछ देर वहीं बैठे थे. इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ पैदल घर के लिए निकल गए. सीएचसी से कुछ दूर जाते ही वह बेहोश होकर गिर गए. पति को बेहोश गिरता देख उनकी पत्नी चिल्लाने लगी. स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल सीएमओ डॉ. एससी वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. यह लग रहा कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

जौनपुर : जिले में कोविड वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. घटना जौनपुर जिले के महाराजगंज सीएचसी से जुड़ा हुआ है. जहां मंगलवार दोपहर 72 वर्षीय जगन्नाथ पाल कोविड की वैक्सीन लगवाने आए थे, लेकिन वैक्सीनेशन के आधे घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है. एडिशनल सीएमओ सीएस वर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के बाद बुजुर्ग की मौत हुई है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

जौनपुर में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोग घंटो जद्दोजहद कर रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर वैक्सीनशन के लिए लंबी कतार भी नजर आ रही है. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में दोपहर कोरोना की वैक्सीन लगवाने आए मितावा निवासी जगन्नाथ पाल की टीकाकरण आधे घंटे के बाद मौत हो गयी. बुजुर्ग की मौत की सूचना से अस्पताल में फैलेत ही वैक्सीन लगवाने के लिए कतार में खड़े लोग डर के कारण लाइन छोड़कर उल्टे पांव वापस लौट आए.

बता दें कि मितावा निवासी जगन्नाथ पाल (72 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन की डोज लगवाने आये थे. वैक्सीनशन के बाद वह कुछ देर वहीं बैठे थे. इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ पैदल घर के लिए निकल गए. सीएचसी से कुछ दूर जाते ही वह बेहोश होकर गिर गए. पति को बेहोश गिरता देख उनकी पत्नी चिल्लाने लगी. स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी पर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल सीएमओ डॉ. एससी वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. यह लग रहा कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : बेटे ने मां-बाप को घर से निकाला तो खाकी बनी सहारा, बुजुर्ग दंपति की पीड़ा सुन खुद मौके पर पहुंच गए ACP साहब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.