जौनपुर: बाजार में प्याज की कीमतें लगातार ऊंचाइयों को छू रही है. पहले प्याज की कीमतों ने जहां सेब संतरे जैसे फल को पीछे छोड़ दिया. वहीं, अब चिकन को भी पीछे छोड़कर आगे निकल गई है. इसके चलते चिकन खाने वाले और बेचने वाले परेशान हैं.
बाजार में प्याज की कीमत जहां 140 रुपये तक है. चिकन 110 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. बिना प्याज के चिकन की कल्पना नहीं की जा सकती है और अब प्याज की कीमत चिकन से ज्यादा हो गई है, जिसके कारण लोग बिना प्याज का चिकन खाने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें: उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल, 5 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित
प्याज की महंगी कीमतों की वजह से चिकन बेचने वाले दुकानदार भी परेशान हैं. प्याज की कीमत बढ़ने से चिकन खाने वाले लोग प्याज की वजह से आप दूरी बनाने लगे हैं. लोगों के साथ चिकन कारोबारी भी प्याज सस्ता होने की राह देख रहे है.