ETV Bharat / state

चिकन से महंगी हुई प्याज, खाने-बेचने वालों को सस्ते होने की आस

बाजार में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसके चलते जहां चिकन खाने वाले परेशान हैं. वहीं, चिकन बेचने वाले ग्राहकों की राह ताक रहे हैं.

etv bharat
प्याज की बढ़ती कीमत से चिकन खाने-बेचने वाले परेशान.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:24 AM IST

जौनपुर: बाजार में प्याज की कीमतें लगातार ऊंचाइयों को छू रही है. पहले प्याज की कीमतों ने जहां सेब संतरे जैसे फल को पीछे छोड़ दिया. वहीं, अब चिकन को भी पीछे छोड़कर आगे निकल गई है. इसके चलते चिकन खाने वाले और बेचने वाले परेशान हैं.

प्याज की बढ़ती कीमत से चिकन खाने-बेचने वाले परेशान.

बाजार में प्याज की कीमत जहां 140 रुपये तक है. चिकन 110 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. बिना प्याज के चिकन की कल्पना नहीं की जा सकती है और अब प्याज की कीमत चिकन से ज्यादा हो गई है, जिसके कारण लोग बिना प्याज का चिकन खाने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें: उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल, 5 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

प्याज की महंगी कीमतों की वजह से चिकन बेचने वाले दुकानदार भी परेशान हैं. प्याज की कीमत बढ़ने से चिकन खाने वाले लोग प्याज की वजह से आप दूरी बनाने लगे हैं. लोगों के साथ चिकन कारोबारी भी प्याज सस्ता होने की राह देख रहे है.

जौनपुर: बाजार में प्याज की कीमतें लगातार ऊंचाइयों को छू रही है. पहले प्याज की कीमतों ने जहां सेब संतरे जैसे फल को पीछे छोड़ दिया. वहीं, अब चिकन को भी पीछे छोड़कर आगे निकल गई है. इसके चलते चिकन खाने वाले और बेचने वाले परेशान हैं.

प्याज की बढ़ती कीमत से चिकन खाने-बेचने वाले परेशान.

बाजार में प्याज की कीमत जहां 140 रुपये तक है. चिकन 110 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. बिना प्याज के चिकन की कल्पना नहीं की जा सकती है और अब प्याज की कीमत चिकन से ज्यादा हो गई है, जिसके कारण लोग बिना प्याज का चिकन खाने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें: उज्ज्वला गैस कनेक्शन के मामले में सीतापुर अव्वल, 5 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

प्याज की महंगी कीमतों की वजह से चिकन बेचने वाले दुकानदार भी परेशान हैं. प्याज की कीमत बढ़ने से चिकन खाने वाले लोग प्याज की वजह से आप दूरी बनाने लगे हैं. लोगों के साथ चिकन कारोबारी भी प्याज सस्ता होने की राह देख रहे है.

Intro:जौनपुर।। बाजार में प्याज की कीमतें लगातार ऊंचाइयों को छू रही है । पहले प्याज की कीमतों है जहां सेब संतरे जैसे फल को पीछे छोड़ दिया तो अब मुर्गे को भी पीछे छोड़कर आगे निकल गई । बिना प्याज के मुर्गे की कल्पना नहीं की जा सकती है । वहीं अब जनपद में प्याज की कीमत मुर्गे से ज्यादा हो गई है जिसके कारण अब लोग बिना प्याज का भी मुर्गा खाने को मजबूर है । बाजार में प्याज की कीमत जहां ₹140 तक है वही मुर्गा ₹110 प्रति किलो की दर से बिक रहा है । प्याज की महंगी कीमतों की वजह से मुर्गा बेचने वाले दुकानदार परेशान हैं क्योंकि उनकी बिक्री अब आधी रह गई है।


Body:वीओ।। बाजार में प्याज की बढ़ती कीमत की वजह से जहां किचन से अब प्याज गायब हो गई है तो वहीं मुर्गे की बिक्री आधी रह गई है। बाजार इन दिनों प्याज ₹140 किलो तक बिक रही है जबकि मुर्गे की कीमत 110 रुपए किलो है ।ऐसे में मुर्गा खाने वाली लोग प्याज की वजह से आप दूरी बनाने लगे हैं। वहीं मुर्गा कारोबारी प्याज इस सस्ते होने की राह देख रहे है। महंगी प्याज को खरीदने में जहां लोगों के आंसू निकल रहे हैं तो वही लोग नॉनवेज खाने से दूरी बंनाने लगे है क्योंकि बिना प्याज के नानवेज नही बन सकता है ।

मुर्गा कारोबारी राजेश सोनकर ने बताया कि बाजार में इन दिनों प्याज की कीमत मुर्गे से ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से उनके मुर्गे की बिक्री 40 फीसदी घट गई है।

बाइट-राजेश सोनकर-मुर्गा कारोबारी


Conclusion: प्याज की कीमतों की वजह से इन दिनों टीटू ने मुर्गा खाना कम कर दिया है क्योंकि प्याज की कीमत मुर्गे से ज्यादा पड़ रही है।

बाइट-टीटू-ग्राहक


सब्जी बेच रही फूलमती बताती है कि उनकी दुकान पर दो किस्म की प्याज है नई प्याज ₹120 किलो है तो पुरानी प्याज ₹140 किलो है । वही महंगी प्याज की वजह से लोग अब प्याज नहीं खरीद रहे हैं। कुछ लोग तो 100 ग्राम तक ब्याज अब खरीदने लगे हैं।

बाइट-फूलमती देवी-सब्जी दुकानदार

पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.