ETV Bharat / state

प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को चाकू से काट डाला, खून सने कपड़े के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार - जौनपुर में पति पत्नी गिरफ्तार

जौनपुर में एक प्रेमी की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

जौनपुर में ए
जौनपुर में ए
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:56 PM IST

जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र में 17 मई को हुई ऑटो चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अवैध संबंध में हुई इस हत्या में शुक्रवार को पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जफराबाद थाना क्षेत्र के मिशरपुर गांव निवासी अजय के घर शराब पार्टी में उसका दोस्त संदीप आया था. संदीप का अजय की पत्नी से अवैध संबंध था. 15 मई को अजय की बेटी का बर्थडे था. इस पर अजय की पत्नी ने संदीप से 10 हजार रुपये की मांग की. संदीप द्वारा पैसे न देने पर दोनों पति-पत्नी ने बर्थडे की रात में हत्या की साजिश रची. इस दौरान 17 मई की रात संदीप को घर में पार्टी की बात कहकर बुलाया.

इसके बाद घर में संदीप को जमकर शराब पिलाई गई. शराब के नशें में सो जाने के बाद पति-पत्नी ने मिलकर धारदार चाकू से संदीप की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या को हादसा का रूप देने के लिए शव को बाइक पर पत्नी के साथ लादकर रेलवे ट्रेक के किनारे फेंक दिया. एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि एक ऑटो चालक संदीप का शव रेलवे ट्रेक के किनार गुरुवार की सुबह पाया गया था.

संदीप जलालपुर थाना क्षेत्र के ईजरी गांव का रहने वाला था. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक संदीप और अजय अच्छे दोस्त हैं. संदीप का अजय की पत्नी से अवैध संबंध है. 17 मई को एक पार्टी के बाद अजय और उसकी पत्नी ने संदीप की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार

जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र में 17 मई को हुई ऑटो चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अवैध संबंध में हुई इस हत्या में शुक्रवार को पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जफराबाद थाना क्षेत्र के मिशरपुर गांव निवासी अजय के घर शराब पार्टी में उसका दोस्त संदीप आया था. संदीप का अजय की पत्नी से अवैध संबंध था. 15 मई को अजय की बेटी का बर्थडे था. इस पर अजय की पत्नी ने संदीप से 10 हजार रुपये की मांग की. संदीप द्वारा पैसे न देने पर दोनों पति-पत्नी ने बर्थडे की रात में हत्या की साजिश रची. इस दौरान 17 मई की रात संदीप को घर में पार्टी की बात कहकर बुलाया.

इसके बाद घर में संदीप को जमकर शराब पिलाई गई. शराब के नशें में सो जाने के बाद पति-पत्नी ने मिलकर धारदार चाकू से संदीप की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या को हादसा का रूप देने के लिए शव को बाइक पर पत्नी के साथ लादकर रेलवे ट्रेक के किनारे फेंक दिया. एसपी सिटी बृजेश कुमार ने बताया कि एक ऑटो चालक संदीप का शव रेलवे ट्रेक के किनार गुरुवार की सुबह पाया गया था.

संदीप जलालपुर थाना क्षेत्र के ईजरी गांव का रहने वाला था. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक संदीप और अजय अच्छे दोस्त हैं. संदीप का अजय की पत्नी से अवैध संबंध है. 17 मई को एक पार्टी के बाद अजय और उसकी पत्नी ने संदीप की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.