जौनपुर: सांसद रवि किशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) ने जिले के बरसठी गांव में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. रवि किशन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने सदन की गरिमा को तार-तार किया और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को तुम तड़ाक करके अपनी छवि को प्रदेश भर में गिरा दिया है. इस हरकत से पूरे देश में उनका सम्मान कम हुआ है.
सांसद रवि किशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बजट आम जनता की समस्याओं को देखते हुए बनाया गया है. यह बजट यूपी की दिशा बदलने वाला है. इसमें महिलाओं, किसानों, इंफ्रास्ट्रक्टर सभी का ध्यान रखा गया है. मेट्रो के लिए 100 करोड़ के बजट को लेकर रवि किशन ने सीएम योगी और मंत्री सुरेश खन्ना की सराहना की.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में जुटी नमाजियों की भीड़, जगह नहीं होने पर पुलिस ने लौटाया
सांसद रवि किशन (Gorakhpur MP Ravi Kishan) ने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह का व्यवहार विधानसभा में किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि अखिलेश अपनी पार्टी की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग देश में उनकी छवि को धूमिल करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप