जौनपुरः जिले के धर्मापुर इलाके के उत्तरगावां गांव में बीजेपी विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इनकी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोटेदारों के कम राशन देने और लापरवाही बरतने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के निर्देश भी दिये.
ग्रामीणों के साथ विधायक की चौपाल
आपको बता दें कि धर्मापुर क्षेत्र के उत्तरगावां गांव के कंपोजिट विद्यालय पर विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाई. जन चौपाल में विधायक ने ग्रामीणों से सीधा सवांद कर उनकी समस्याओं को सुना. चौपाल में आये ग्रामीणों ने विधायक के सामने गांव के कंपोजिट विद्यालय पर सम्पर्क मार्ग न होने की समस्या रखी. विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को विद्यालय तक जल्द से जल्द सम्पर्क मार्ग बनवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा मुसहर समाज के लोगों ने सरकारी आवास पास होने के बाद भी जमीन न रहने की वजह से आवास न बन पाने की समस्या बताई. जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग से आये सीओ चकबंदी को इस समस्या का हल निकालने के लिए निर्देश दिया है. विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से यह भी कहा कि यदि कोटेदार ने किसी भी प्रकार की लापरवाही राशन वितरण में की, तो उन्हें फौरन कॉल करके बतायें. कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने ग्रामीणों को गांव में जल्द से जल्द गोमती किनारे अंत्येष्ठि स्थल बनवाने का वादा भी किया.
चौपाल के सम्बन्ध में जफराबाद से बीजेपी विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौपाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में पता लगाया जा रहा है. सरकार की लोकहित योजनाएं आम जनता तक कब और कैसे पहुंच रही हैं इसका भी जायजा लिया जा रहा है. इस दौरान यह भी जांचा जा रहा है कि किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही विकास के कामों में न हो. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखकर सभी वर्गों तक विकास बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया जा रहा है.