जौनपुरः जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित सीएचसी पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. विवेकानंद कुशवाहा को बीमारी का बहाना बनाकर दो अज्ञात व्यक्तियों ने जमकर पीटा. डॉ. के शोर मचाने पर दोनों फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच जुट गई.
अज्ञात व्यक्तियों ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को जमकर पीटा
- मामला जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. विवेकानंद कुशवाहा के पास दो व्यक्ति पहुंचे.
- एक व्यक्ति ने पेट दर्द की बात बताई.
- इस पर डॉक्टर ने इलाज कराने के लिए एडमिट करने की बात कही.
- दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया.
- डॉक्टर के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई.
इसे भी पढ़ें- सीतापुरः 53 फीसदी ही बने आयुष्मान कार्ड, सीएचसी प्रभारियों का रोका गया वेतन
डॉ. विवेकानंद कुशवाहा के पास कुछ लोग पेट दर्द के मरीज बनकर गए थे. डॉक्टर द्वारा चेक किया जा रहा था. इतने में डॉक्टर पर हमला कर दिया गया. डॉ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. अनिल कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक