ETV Bharat / state

सोते समय साधु पर जानलेवा हमला, बदमाश ने फावड़े से किया हमला

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 3:47 PM IST

जौनपुर में मछली शहर कोतवाली के रामपुर कटहित गांव में एक साधु पर जानलेवा हमला (deadly attack on monk) किया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर (Trauma Center in Varanasi) में रेफर कर दिया.

etv bharat
सोते समय साधु पर जानलेवा हमला

जौनपुर: जिले के मछली शहर कोतवाली के रामपुर कटहित गांव में एक साधु पर जानलेवा हमला किया गया. यह हमला उस समय किया गया, जब वह सद्गुरु कबीर विज्ञान आश्रम (Sadguru Kabir Vigyan Ashram) में सत्संग मंडप के बगल में सोए हुए थे. उनकी पहचान ध्यान दास उर्फ राजपाल सिंह के रुप में हुई है. उन पर रात्रि करीब 2 बजे फावड़े से हमला किया गया. इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उनकी चीख-पुकार सुनकर आश्रम के मुख्य संत विमल दास ने हल्ला मचाना शुरु किए तो हमलावर भाग गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संत ध्यान दास को मछली शहर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मौके पर क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह, कोतवाली मछली शहर के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुशवाहा फोर्स के साथ आश्रम में पहुंचे आर जांच में जुटे हुए हैं. घायल साधु के पिता केशव दास अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. वे भी उसी आश्रम में रहते हैं.

सीओ मछ्ली शहर अतर सिंह

इसे भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश: शादी अनुदान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, जानें कैसे हुआ लाखों का बंदरबांट

रामपुर कटाहित खास में एक कबीर विज्ञान आश्रम है. केशव दास उर्फ रणजीत सिंह पुत्र रामअवतार सिंह जो अपने दो पुत्र विमल दास और ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह एक साथ रहते हैं.

इस मामले में सीओ मछ्ली शहर अतर सिंह ने बताया कि पूरा मामला मछलीशहर कोतवाली के रामपुर कटाहित खास में एक कबीर विज्ञान आश्रम है. केशव दास उर्फ रणजीत सिंह पुत्र रामअवतार सिंह नरायनपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर जो अपने दो पुत्र विमल दास और ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह तीनों लोग साथ में रहते हैं. बीती रात करीब 2 बजे आश्रम के मैदान तख्ते पर सोए हुए थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: जिले के मछली शहर कोतवाली के रामपुर कटहित गांव में एक साधु पर जानलेवा हमला किया गया. यह हमला उस समय किया गया, जब वह सद्गुरु कबीर विज्ञान आश्रम (Sadguru Kabir Vigyan Ashram) में सत्संग मंडप के बगल में सोए हुए थे. उनकी पहचान ध्यान दास उर्फ राजपाल सिंह के रुप में हुई है. उन पर रात्रि करीब 2 बजे फावड़े से हमला किया गया. इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उनकी चीख-पुकार सुनकर आश्रम के मुख्य संत विमल दास ने हल्ला मचाना शुरु किए तो हमलावर भाग गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संत ध्यान दास को मछली शहर सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. मौके पर क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह, कोतवाली मछली शहर के सीनियर सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुशवाहा फोर्स के साथ आश्रम में पहुंचे आर जांच में जुटे हुए हैं. घायल साधु के पिता केशव दास अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. वे भी उसी आश्रम में रहते हैं.

सीओ मछ्ली शहर अतर सिंह

इसे भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश: शादी अनुदान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, जानें कैसे हुआ लाखों का बंदरबांट

रामपुर कटाहित खास में एक कबीर विज्ञान आश्रम है. केशव दास उर्फ रणजीत सिंह पुत्र रामअवतार सिंह जो अपने दो पुत्र विमल दास और ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह एक साथ रहते हैं.

इस मामले में सीओ मछ्ली शहर अतर सिंह ने बताया कि पूरा मामला मछलीशहर कोतवाली के रामपुर कटाहित खास में एक कबीर विज्ञान आश्रम है. केशव दास उर्फ रणजीत सिंह पुत्र रामअवतार सिंह नरायनपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर जो अपने दो पुत्र विमल दास और ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह तीनों लोग साथ में रहते हैं. बीती रात करीब 2 बजे आश्रम के मैदान तख्ते पर सोए हुए थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने फावड़े से हमला कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.