जौनपुर : भारतीय वायु सेना के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश खुशी की लहर है. साथ ही पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों में संतोष भी है. सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में लोग होली और दिवाली एक साथ मना रहे हैं. इसी क्रम में उरी हमले में शहीद राजेश सिंह पिता ने इस एयर स्ट्राइक के बाद खुशी जताई है.
पुलवामा हमले के बाद देश का हर नागरिक पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था. वहीं एयरस्ट्राइक की खबर मिलते ही देश के कोने-कोने में जश्न शुरू हो गया. जौनपुर जिले में भी यह जश्न साफ तौर पर नजर आ रहा है. वहीं उरी हमले में शहीद हुए राजेश सिंह के पिता ने भी सेना की इस कार्रवाई के बाद खुशी जाहिर की है. वहीं उन्होंने सरकार की वादाखिलाफी पर नाराजगी भी जताई है. उन्होंने बताया कि उरी हमले में शहीद जवानों के परिजनों से कई वादे किए थे, लेकिन इनमें से कई वादे पूरे नहीं किए गए.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के माता पिता को पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का वादा किया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद वादे को भुला दिया गया. इससे शहीदों के परिजन नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपना बेटा खोया है, इसके बाद भी सरकार वादा करके भूल जाती है. शहीद के पिता ने कहा कि इस एयरस्ट्राइक के बाद ठीक वैसी ही खुशी हो रही है, जैसी उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक से हुई थी.