ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी करने पर अड़ी एक बच्ची की मां - मिशिरपुर गांव

जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के मिशिरपुर गांव में एक 25 वर्षीय महिला ने अपने पति को छोड़ कर प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है. महिला एक बच्ची की मां है.

zafarabad jaunpur police station
जफराबाद थाना जौनपुर.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:04 PM IST

जौनपुर : जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के मिशिरपुर गांव निवासी रामप्रसाद मिश्र पुत्र बलिराम मिश्र ने पांच वर्ष पूर्व अपने रिश्तेदार की लड़की सोनाली पुत्री मनोज कुमार से प्रेम विवाह किया था. उस शादी के बाद से सोनाली का अपने मां-बाप से सम्बन्ध खराब हो गया था. पिछले कुछ महीने से पति-पत्नी में काफी अनबन रहने लगी. दोनों अक्सर झगड़ा करते थे.

पिछले दो-तीन महीनों से सोनाली के रहने के ढंग से रामप्रसाद को शक होने लगा. उसके पड़ोस के युवक विकास मिश्र से सोनाली का प्रेम प्रपंच चलने लगा. यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई. रामप्रसाद ने जब अपनी पत्नी को बुधवार को समझाया कि वह यह सब छोड़ दे. उसके इस कृत्य से सामाजिक छवि खराब हो रही है. इसके बाद सोनाली काफी गुस्से में आकर बोली कि वह विकास के साथ शादी करेगी.

पति जब इस बात से क्रोधित हुआ तब उसने चाकू से अपने हाथ में कई जगह काट लिया. इस पर पति ने तुरन्त 112 डायल कर पुलिस को बुलवा लिया. पुलिस दोनों को थाने ले आयी. अभी तक थाने में पंचायत चल रही है, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

जौनपुर : जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के मिशिरपुर गांव निवासी रामप्रसाद मिश्र पुत्र बलिराम मिश्र ने पांच वर्ष पूर्व अपने रिश्तेदार की लड़की सोनाली पुत्री मनोज कुमार से प्रेम विवाह किया था. उस शादी के बाद से सोनाली का अपने मां-बाप से सम्बन्ध खराब हो गया था. पिछले कुछ महीने से पति-पत्नी में काफी अनबन रहने लगी. दोनों अक्सर झगड़ा करते थे.

पिछले दो-तीन महीनों से सोनाली के रहने के ढंग से रामप्रसाद को शक होने लगा. उसके पड़ोस के युवक विकास मिश्र से सोनाली का प्रेम प्रपंच चलने लगा. यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई. रामप्रसाद ने जब अपनी पत्नी को बुधवार को समझाया कि वह यह सब छोड़ दे. उसके इस कृत्य से सामाजिक छवि खराब हो रही है. इसके बाद सोनाली काफी गुस्से में आकर बोली कि वह विकास के साथ शादी करेगी.

पति जब इस बात से क्रोधित हुआ तब उसने चाकू से अपने हाथ में कई जगह काट लिया. इस पर पति ने तुरन्त 112 डायल कर पुलिस को बुलवा लिया. पुलिस दोनों को थाने ले आयी. अभी तक थाने में पंचायत चल रही है, लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.