जौनपुर: होली त्योहार के पहले अवांछनीय तत्वों की ओर से जनपद का मौहाल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. यूपी डायल 112 पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज और अटाला मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इससे पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. पूरे मामले पर आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि हमें जितनी भी सूचना मिलेगी, सबकी जांच की जाएगी.
सुबह पुलिस को फोने पर यह जानकारी मिली थी कि अटाला मस्जिद और मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में बम रखा गया है. इसमें डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मामला पूरी तरह से फर्जी निकला.
विजय सिंह मीणा, आईजी
इसे भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे पर चंपत राय का तंज, कहा- रामलला की जन्मभूमि राजनीति करने का स्थान नहीं