जौनपुर: हमेशा अपने गलत कार्यों से अपनी किरकिरी कराने वाली पुलिस ने इस बार कुछ अच्छी पहल की है. इस बार गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देने का काम जौनपुर पुलिस ने किया है. जौनपुर पुलिस ने दीवाली पर गरीब बेसहारा व दलित बस्ती में जाकर मिठाईयां और पटाखे बांटे. इससे मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी. एसपी अजय साहनी के नेतृत्व में सीओ मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह व स्पेक्टर मड़ियाहूं ओम नारायण सिंह ने रविवार की देर रात गरीब बेसहारा बच्चों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती में पहुंचकर गरीब बच्चों को मिठाइयां और पटाखें भी बांटे. पुलिस ने बच्चों को ढेरों बधाई और आशीर्वाद भी दिया.
इसे भी पढ़े-15.76 लाख दीपों से जगमगाई अयोध्या, आतिशबाजी से आसमान सतरंगी, देखिए Video
इस बार दीपावली के त्यौहार की पूर्व संध्या पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार और इंस्पेक्टर मड़ियाहूं ओमनारायण सिंह ने थाना मड़ियाहूं अन्तर्गत ग्राम दिलावरपुर में बच्चों व उनके परिजनों को मिठाई और उपहार वितरित कर शुभकामनाएं दी. बच्चे और उनके परिजन पुलिस को अपने बीच इस तरह देख खुश हुए. इस दौरान बच्चों और उनके परिजनों ने मड़ियाहूं पुलिस को ढेरो बधाई और शुभकामनाएं दी है.
यह भी पढ़े-सिगरा स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन