जौनपुर: जनपद में बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से तीस हजार रुपये लूटे. इसके बाद वे फरार हो गये. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल था. ईटीवी भारत ने इस बारे में पुलिस से फोन पर जानकारी लेनी चाही, लेकिन पुलिस इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही थी. पुलिस मीडिया से लूट की घटना को छिपाती रही. थानाध्यक्ष महराजगंज ने बताया कि,अभी तक पीड़ित की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. लूट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.
लूट की घटना के सम्बंध में जब सीओ बदलापुर व थानाध्यक्ष महराजगंज से ईटीवी भारत ने बात करने की कोशिश की तो पहले दोनों पुलिस अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास दिखा. लेकिन जैसे ही आज सुबह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तब जाकर सीओ ने मीडिया में बयान जारी किया.
इसे भी पढ़े-महिला ने तालाब में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
सीओ शुभम तोदी ने बताया कि वक्रांगी केंद्र से तीन नकाबकोष बदमाशों ने 20 हजार रुपये की लूट की घटना की है. जिसकी जानकारी वक्रांगी केंद्र के संचालक ने दी. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप