जौनपुर : कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति गुरुवार काे जिला जेल में कैदियों से संवाद करने पहुंचे. इस दौरान भारी खामियां मिलीं. जेल के गेट पर ही खड़े मुलाकातियों ने पैसे लेकर मुलाकात कराने का आरोप लगाया. इस पर मंत्री का गुस्सा बढ़ गया. उन्होंने जेल अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार करने के निर्देश दिए.
बता दें कि जिले के pwd के डाक बंगले में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पत्रकारों से बातचीत की. कहा कि जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. आवश्यकता के अनुसार जैमर भी लगाया जा रहा है. जेल के भीतर कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने के सवाल पर कहा कि इस पर गंभीरता से जांच कराई जाएगी. जेल में क्षमता से अधिक बंदियों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की अधिकांश जेल अंग्रेजों के जमाने की बनी हैं, जिन जिलों में जमीन मिल गई है, वहां पर नया जेल बनाया जा रहा है.
इस दौरान जेल में व्याप्त अनियमितता के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जांच कराकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी. इसके बाद कारागार मंत्री कैदियों से सीधा संवाद करने जेल पहुंचे. उन्होंने मुलाकाती कक्ष में मौजूद लोगों से बातचीत की तो कई शिकायतें आईं. कई मुलाकातियों ने पैसा लेकर मुलाकात कराने का आरोप लगाया. गंदगी और पैसा लेकर मुलाकात कराने की बात सुनकर मंत्री भड़क गए. उन्होंने मौके पर मौजूद जेल अधीक्षक एसके पांडेय को कड़ी फटकार लगाई.
पत्रकारों के द्वारा जब ये सवाल पूछा गया कि प्रदेश की जेलों से अपराध संचालित किए जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब से जेल मंत्री ने कहा कि मैंने अपने 10 माह के कार्यकाल में प्रदेश के करीब 58 जेलों का निरीक्षण किया है. ये नहीं कह सकते हैं. सभी जेलों से अपराध संचालित नहीं किए जा रहे हैं. चित्रकूट व बरेली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की गई. जहां भी शिकायत मिलेगी वहां कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने बताया कि अगर मीडिया के द्वारा इस तरह की शिकायत की जा रही है कि जौनपुर जेल में वीआईपी कल्चर के माध्यम से मोबाइल व तमाम सुविधाएं दी जा रहीं हैं ताे इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी. यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश की 14 जेलों में बच्चों के खेलने कूदने के लिए पार्क बनवाया गया है. एमएसएमई के तहत जेलों में पार्क बनाए गए और अन्य जेलों में भी यह कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : एमपी और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष गैंग के इनामिया बदमाश को किया ढेर