ETV Bharat / state

जौनपुर: बसपा सांसद ने कहा- प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी - पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि 2014 लोकसभा चुवान के दौरान तीन बार पीएम मोदी अयोध्या गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी रामलला का दर्शन नहीं किया. अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, तो वह राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं.

etv bharat
जानकारी देते बसपा सांसद श्याम सिंह यादव.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 4:43 PM IST

जौनपुर: देश और प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में रोजाना कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से देश में करीब 40 हजार लोगों की मौत हो गई है. विपक्षी पार्टियां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए सरकार को ही जिम्मेदार बता रही हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को उसी समय चिन्हित करके रोका जा सकता था, लेकिन उस समय पीएम मोदी अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित करने में व्यस्त थे. कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ एकत्र की गई और इस कारण कोरोना संक्रमण पूरे देश में फैला. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते बसपा सांसद श्याम सिंह यादव.

पीएम मोदी के अयोध्या जाने पर उठाया सवाल

राम मंदिर की आधारशिला रखने पीएम मोदी पांच अगस्त को अयोध्या जा रहे हैं. इस पर सवाल उठाते हुए बसपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान तीन बार अयोध्या गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी रामलला का दर्शन नहीं किया. अब प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहा है, तो पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम भगवान भाजपा के दिल में भी कहीं नहीं हैं.

क्राइम और कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा

प्रेदश में बढ़ते क्राइम और कोरोना को लेकर सांसद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने प्रदेश में विकास करने और भष्ट्राचार को दूर करने की बात कही थी, जो हवा हवाई साबित हुई. प्रदेश में बढ़ते अपराध को योगी सरकार रोकने में फेल साबित हो रही है. अधिकारियों से भी गलत काम कराए जा रहे हैं और वह भी अपना उल्लू सीधा करने के लिए भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में विकास करना केंद्र सरकार के बस की बात नहीं है.

सांसद ने कहा, डिजिटल होना चाहिए था भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर श्याम सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा समय में देश कोराम संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में भूमि पूजन कार्यक्रम बाद में किया जाना था. कोरोना काल में सभी कार्यक्रम डिजिटल हो रहा है, तो भूमि पूजन कार्यक्रम भी डिजिटल तरीके से हो सकता था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मौजूदा समय में यह सब कार्यक्रम किया जा रहा है.

जौनपुर: देश और प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में रोजाना कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं संक्रमण की चपेट में आने से देश में करीब 40 हजार लोगों की मौत हो गई है. विपक्षी पार्टियां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए सरकार को ही जिम्मेदार बता रही हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को उसी समय चिन्हित करके रोका जा सकता था, लेकिन उस समय पीएम मोदी अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित करने में व्यस्त थे. कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ एकत्र की गई और इस कारण कोरोना संक्रमण पूरे देश में फैला. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते बसपा सांसद श्याम सिंह यादव.

पीएम मोदी के अयोध्या जाने पर उठाया सवाल

राम मंदिर की आधारशिला रखने पीएम मोदी पांच अगस्त को अयोध्या जा रहे हैं. इस पर सवाल उठाते हुए बसपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान तीन बार अयोध्या गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बार भी रामलला का दर्शन नहीं किया. अब प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहा है, तो पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम भगवान भाजपा के दिल में भी कहीं नहीं हैं.

क्राइम और कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा

प्रेदश में बढ़ते क्राइम और कोरोना को लेकर सांसद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने प्रदेश में विकास करने और भष्ट्राचार को दूर करने की बात कही थी, जो हवा हवाई साबित हुई. प्रदेश में बढ़ते अपराध को योगी सरकार रोकने में फेल साबित हो रही है. अधिकारियों से भी गलत काम कराए जा रहे हैं और वह भी अपना उल्लू सीधा करने के लिए भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में विकास करना केंद्र सरकार के बस की बात नहीं है.

सांसद ने कहा, डिजिटल होना चाहिए था भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर श्याम सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा समय में देश कोराम संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में भूमि पूजन कार्यक्रम बाद में किया जाना था. कोरोना काल में सभी कार्यक्रम डिजिटल हो रहा है, तो भूमि पूजन कार्यक्रम भी डिजिटल तरीके से हो सकता था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मौजूदा समय में यह सब कार्यक्रम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.