जौनपुर: अखिल भारतीय विधार्थी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के लोगों को जागरूक करेगी. इसके लिए गाँव-गाँव जाकर अभियान चलाया जाएगा. संगठन के कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर पर लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए जागरुक करेंगे. इसके साथ ही मतदाताओं को नोटा का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.
जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 'नेशन फर्स्ट-वोटिंग मस्ट' अभियान चलाएगी. सदर लोकसभा संयोजक सौरभेन्द्र और मछलीशहर के संयोजक के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत संगठन कार्यकर्ता लोगों को पार्टी से ऊपर उठकर देश हित में वोट करने के लिए जागरूक करेंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदर जौनपुर के जिला संयोजक सौरभेन्द्र सिंह ने बताया कि हम जनपदवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए 'नेशन फर्स्ट-वोटिंग मस्ट' अभियान चलाएंगे. इसके लिए नुक्कड़ सभा, जनसभा, जनसंपर्क, दीवार लेखन, बुक पोस्ट जैसे कार्यक्रमों का सहारा लिया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए विधानसभा, ब्लॉक और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम गठित की जा रही है. मतदाताओं को नोटा का प्रयोग न करने के बारे में भी बताएंगे.
बता दें कि मप्र विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर नोटा की संख्या उम्मीदवारों की हार-जीत के वोटों के अंतर से भी ज्यादा थी. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गए थे. बीजेपी 3 सीट के मामूली अंतर से कांग्रेस से पिछड़ गई थी. इसे देखते हुए एबीवीपी जनपद के मतदाताओं को नोटा का प्रयोग न करने के लिए अभियान चलाएगी.