ETV Bharat / state

न डीजे न बैंड-बाजा, अनलॉक-1 में शादी का खर्च हुआ आधा - लॉकडाउन में शादी का खर्च हुआ आधा

कोरोना ने हमारे जीवन में बड़ा बदलाव किया है. रहन-सहन से लेकर हमारी दिनचर्या तक में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना की वजह से बदले नियमों से अनलॉक-1 के दौरान ऐसी बहुत सी शादियां हुईं, जिनमें पहले की तुलना में खर्च आधे से भी कम हुआ है. इसको लेकर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट...

jaunpur marriage special story
जौनपुर शादी स्पेशल स्टोरी.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 12:45 PM IST

जौनपुर: कोरोना का शादियों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. पहले बेटियों की शादी धूमधाम से करने के लिए बहुत पैसा खर्च होता था, वहीं जब कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सरकार ने शादियों में लोगों की संख्या निर्धारित की तो इससे शादियों में होने वाला खर्च खुद-ब-खुद कम हो गया. पहले शादी विवाह के आयोजनों पर लोग पानी की तरह पैसा बहाते थे, वहीं अब गिनती के लोगों की मौजूदगी में बिना किसी दिखावे के शादियां हो रही हैं. वहीं काफी लोग इससे खुश भी नजर आ रहे हैं.

स्पेशल रिपोर्ट...

शादियों के खर्च में आई कमी
कोरोना काल के दौरान शादियों में बारातियों की संख्या निर्धारित होने और दिखावे के लिए डीजे, लाइटिंग और आर्केस्ट्रा सहित फिजूलखर्ची पर रोक लगने के चलते शादियों का बड़ा खर्च अब कम हो गया है. शादियों में मैरिज लॉन का खर्च 70 से 80 हजार और बैंड बाजे का खर्च 12 से लेकर 20 हजार तक होता है. यही हाल आर्केस्ट्रा और आतिशबाजी का भी होता है, जिसका खर्च 20 हजार से 30 हजार तक आता है, लेकिन कोरोना संकटकाल में हो रही शादियों में ये सारे खर्च बच गए.

वहीं बारातियों की संख्या भी सीमित होने के कारण खाने का भी बड़ा खर्च बचा है. यहां तक कि अब ज्यादातर शादियां दिन में ही हो रही हैं. इससे अब लड़की के मां-बाप काफी खुश हैं और वह आगे भी सरकार से ऐसे नियमों की मांग कर रहे हैं.

शादी में बचे पैसे को रोजगार में लगाएंगे रमेश
14 जून को सोनी चौहान की शादी हुई है. पहले जहां उनके मां-बाप शादी के लिए काफी चिंतित थे, वहीं लॉकडाउन के दौरान उनकी यह चिंता कम हो गई. सोनी की शादी में केवल 50 लोग ही उपस्थित थे, जिसके कारण उनका बहुत बड़ा खर्च कम हो गया. यही हाल उनके पति रमेश चौहान का भी है. उन्होंने अपनी शादी के लिए तीन लाख रुपये के खर्च का अनुमान लगाया था, लेकिन इस दौरान डेढ़ लाख से भी कम में उनकी शादी हो गई है. अब वह अपने बचे हुए पैसे को रोजगार में लगाएंगे.

75 हजार रुपये में हुई शादी
30 जून को अपनी बेटी की शादी ज्ञान सिंह ने की है. बेटी की शादी पहले उन्होंने दूसरी तिथि पर तय की थी, लेकिन दूल्हे के गोवा में फंसे होने की वजह से उन्होंने शादी की डेट बदल कर 30 जून को कर दी. जहां पहले उन्हें शादी पर ढाई से 3 लाख रुपये के खर्च होने का अनुमान था, वहीं अब उनकी बेटी की शादी 75 हजार रुपये में ही हो गई. इससे वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

50 हजार से भी कम खर्च में हुई शादी
शादी करके लौटे दूल्हे राज ने बताया कि वह 4 गाड़ियों से बारात लेकर आजमगढ़ गए थे. उन्होंने पहले अपनी शादी पर ढाई लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया था, लेकिन उनकी शादी 50 हजार रुपये से भी कम खर्च में हो गई .इससे वह काफी खुश हैं. अब वह इस बचे हुए पैसे को अपने काम धंधे में लगाएंगे.

ये भी पढ़ें: जौनपुर: प्राइवेट स्कूलों से छूटा मोह, सरकारी स्कूल लगने लगे अच्छे

एक गेस्ट हाउस के संचालक राजेन्द्र ने बताया कि इस बार कुल 9 शादियों के लिए बुकिंग हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये सारी शादियां कैंसिल हो गईं. उनके यहां एक शादी की बुकिंग 80 से 90 हजार की होती है.

लॉकडाउन में नहीं हुई बैंड की बुकिंग
जौनपुर के मशहूर पंजाब बैंड के मास्टर मुमताज ने बताया कि यहां इस बार 10 शादियों के लिए बैंड की बुकिंग हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से सारी शादियां कैंसिल हो गई. ऐसे में पूरे 3 महीने में एक भी बुकिंग नहीं रही. वहीं उनके यहां एक शादी में बैंड की बुकिंग 12 से 15 हजार की होती है.

अबकी शादियों में नहीं दिख रही आतिशबाजी
शादियों में आतिशबाजी का काम करने वाले पप्पू बताते हैं कि इस बार किसी भी शादी में आतिशबाजी का काम नहीं हुआ है. सारी बुकिंग्स भी कैंसिल हो गई हैं. ऐसे में जो पहले से कमाया था, वही बैठकर खा रहे हैं.

जौनपुर: कोरोना का शादियों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. पहले बेटियों की शादी धूमधाम से करने के लिए बहुत पैसा खर्च होता था, वहीं जब कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए सरकार ने शादियों में लोगों की संख्या निर्धारित की तो इससे शादियों में होने वाला खर्च खुद-ब-खुद कम हो गया. पहले शादी विवाह के आयोजनों पर लोग पानी की तरह पैसा बहाते थे, वहीं अब गिनती के लोगों की मौजूदगी में बिना किसी दिखावे के शादियां हो रही हैं. वहीं काफी लोग इससे खुश भी नजर आ रहे हैं.

स्पेशल रिपोर्ट...

शादियों के खर्च में आई कमी
कोरोना काल के दौरान शादियों में बारातियों की संख्या निर्धारित होने और दिखावे के लिए डीजे, लाइटिंग और आर्केस्ट्रा सहित फिजूलखर्ची पर रोक लगने के चलते शादियों का बड़ा खर्च अब कम हो गया है. शादियों में मैरिज लॉन का खर्च 70 से 80 हजार और बैंड बाजे का खर्च 12 से लेकर 20 हजार तक होता है. यही हाल आर्केस्ट्रा और आतिशबाजी का भी होता है, जिसका खर्च 20 हजार से 30 हजार तक आता है, लेकिन कोरोना संकटकाल में हो रही शादियों में ये सारे खर्च बच गए.

वहीं बारातियों की संख्या भी सीमित होने के कारण खाने का भी बड़ा खर्च बचा है. यहां तक कि अब ज्यादातर शादियां दिन में ही हो रही हैं. इससे अब लड़की के मां-बाप काफी खुश हैं और वह आगे भी सरकार से ऐसे नियमों की मांग कर रहे हैं.

शादी में बचे पैसे को रोजगार में लगाएंगे रमेश
14 जून को सोनी चौहान की शादी हुई है. पहले जहां उनके मां-बाप शादी के लिए काफी चिंतित थे, वहीं लॉकडाउन के दौरान उनकी यह चिंता कम हो गई. सोनी की शादी में केवल 50 लोग ही उपस्थित थे, जिसके कारण उनका बहुत बड़ा खर्च कम हो गया. यही हाल उनके पति रमेश चौहान का भी है. उन्होंने अपनी शादी के लिए तीन लाख रुपये के खर्च का अनुमान लगाया था, लेकिन इस दौरान डेढ़ लाख से भी कम में उनकी शादी हो गई है. अब वह अपने बचे हुए पैसे को रोजगार में लगाएंगे.

75 हजार रुपये में हुई शादी
30 जून को अपनी बेटी की शादी ज्ञान सिंह ने की है. बेटी की शादी पहले उन्होंने दूसरी तिथि पर तय की थी, लेकिन दूल्हे के गोवा में फंसे होने की वजह से उन्होंने शादी की डेट बदल कर 30 जून को कर दी. जहां पहले उन्हें शादी पर ढाई से 3 लाख रुपये के खर्च होने का अनुमान था, वहीं अब उनकी बेटी की शादी 75 हजार रुपये में ही हो गई. इससे वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

50 हजार से भी कम खर्च में हुई शादी
शादी करके लौटे दूल्हे राज ने बताया कि वह 4 गाड़ियों से बारात लेकर आजमगढ़ गए थे. उन्होंने पहले अपनी शादी पर ढाई लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया था, लेकिन उनकी शादी 50 हजार रुपये से भी कम खर्च में हो गई .इससे वह काफी खुश हैं. अब वह इस बचे हुए पैसे को अपने काम धंधे में लगाएंगे.

ये भी पढ़ें: जौनपुर: प्राइवेट स्कूलों से छूटा मोह, सरकारी स्कूल लगने लगे अच्छे

एक गेस्ट हाउस के संचालक राजेन्द्र ने बताया कि इस बार कुल 9 शादियों के लिए बुकिंग हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ये सारी शादियां कैंसिल हो गईं. उनके यहां एक शादी की बुकिंग 80 से 90 हजार की होती है.

लॉकडाउन में नहीं हुई बैंड की बुकिंग
जौनपुर के मशहूर पंजाब बैंड के मास्टर मुमताज ने बताया कि यहां इस बार 10 शादियों के लिए बैंड की बुकिंग हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से सारी शादियां कैंसिल हो गई. ऐसे में पूरे 3 महीने में एक भी बुकिंग नहीं रही. वहीं उनके यहां एक शादी में बैंड की बुकिंग 12 से 15 हजार की होती है.

अबकी शादियों में नहीं दिख रही आतिशबाजी
शादियों में आतिशबाजी का काम करने वाले पप्पू बताते हैं कि इस बार किसी भी शादी में आतिशबाजी का काम नहीं हुआ है. सारी बुकिंग्स भी कैंसिल हो गई हैं. ऐसे में जो पहले से कमाया था, वही बैठकर खा रहे हैं.

Last Updated : Aug 8, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.