जौनपुर: जिले में स्थित पुरातात्विक स्मारक जैसे शाही किला, शाही मस्जिद, झंझरी मस्जिद व शाही पुल आदि को कोरोना के चलते बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. बावजूद इसके शनिवार को झंझरी मस्जिद के गेट खोले गए. यहां इस दौरान किसी भी व्यक्ति के आने पर कोई बंदिश नहीं है.
स्मारक बंद रखने के आदेश
कोरोना वायरस के चलते सभी पुरातत्व के स्मारकों को लॉकडाउन के पहले चरण में ही बंद करने के आदेश दिए गए थे. तब से लेकर अभी तक किसी भी ऐतिहासिक स्मारक को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया, क्योंकि देश में कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है. साथ ही पर्यटक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना चुनौती भरा होगा.
गेट के बाहर नहीं है गार्ड
जौनपुर में स्थापत्य पुरातत्व के स्मारक लॉकडाउन में पूरी तरीके से बंद थे. अभी तक इन स्मारकों को शासन ने बंद रखने के ही आदेश दिए हैं, लेकिन शनिवार को झंझरी मस्जिद के दरवाजे खुले नजर आए. स्मारक के बाहर कोई गार्ड भी नहीं रखा गया है, जो लोगों की आवाजाही पर रोक लगा सके. हालांकि पुरातत्व विभाग को इस पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए.
जौनपुर में भी कई पुरातत्व के स्मारक हैं, जिनको देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. शाही किला, शाही मस्जिद, झंझरी मस्जिद, अटाला मस्जिद और शाही पुल स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है. इन स्मारकों को देखने के लिए पर्यटक आते रहते हैं.