ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना को महामारी बनने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग नजर आ रही है. भारत में कोरोना अभी दूसरे चरण में है. वहीं जिले में तीसरे चरण में जाने से रोकने के लिए प्लान बी बना लिया गया है. साथ ही उसके अगले चरण के लिए प्लान सी की तैयारी के लिए मेडिकल कॉलेजों का चयन किया जा रहा है.

administration taking steps against corona
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 10:01 AM IST

जौनपुर: देश में कोरोना वायरस सेकंड फेज में है, जिसका तीसरा फेज सोशल कम्युनिटी का होता है, इसलिए कोरोना वायरस को तीसरे चरण में जाने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. जौनपुर में विदेश से अब तक 120 लोग लौट चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं .

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

वहीं कोरोना को महामारी बनने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जौनपुर में प्लान बी बना लिया गया है. इसके तहत एक रैन बसेरा को तैयार किया गया है, जहां 100 बेड की व्यवस्था है. वहीं चार अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को चुना गया है, जहां पर कम मरीज भर्ती होते हैं. यहां पर 30-30 बेड की व्यवस्था बनाई गई है. इस तरह जौनपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लिए प्लान बी में 220 बेड की तैयारी की है. जनपद में प्लान सी के लिए भी पैरा मेडिकल कॉलेजों को चुना गया है.

कोरोना वायरस कि मरीजों की संख्या अब देश में तेजी से बढ़ रही है. हर दिन पहले की अपेक्षा बड़ी संख्या में कोरोना से पीड़ित मरीजों की पहचान की जा रही है. इनकी बढ़ती संख्या को देखकर अब जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी का रूप लेने से पहले प्लान बी तैयार कर लिया गया है. ऐसा इसलिए भी किया गया है कि अब मुंबई, राजस्थान और दूसरे बड़े शहरों से लोग भागकर जौनपुर लौट रहे हैं.

कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं कोरोना वायरस के अगले चरण में पहुंचने से पहले के लिए ही प्लान बी बनाया गया है. इसके लिए जनपद में 220 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें एक शेल्टर होम के साथ चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. हालांकि प्लान सी की लिए भी पैरामेडिकल कॉलेज का चयन किया जा रहा है.
-डॉ. रामजी पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इसे भी पढ़ें-सीतापुर में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, गांव को क्वारंटाइन करने की तैयारी

जौनपुर: देश में कोरोना वायरस सेकंड फेज में है, जिसका तीसरा फेज सोशल कम्युनिटी का होता है, इसलिए कोरोना वायरस को तीसरे चरण में जाने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. जौनपुर में विदेश से अब तक 120 लोग लौट चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं .

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

वहीं कोरोना को महामारी बनने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जौनपुर में प्लान बी बना लिया गया है. इसके तहत एक रैन बसेरा को तैयार किया गया है, जहां 100 बेड की व्यवस्था है. वहीं चार अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को चुना गया है, जहां पर कम मरीज भर्ती होते हैं. यहां पर 30-30 बेड की व्यवस्था बनाई गई है. इस तरह जौनपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के लिए प्लान बी में 220 बेड की तैयारी की है. जनपद में प्लान सी के लिए भी पैरा मेडिकल कॉलेजों को चुना गया है.

कोरोना वायरस कि मरीजों की संख्या अब देश में तेजी से बढ़ रही है. हर दिन पहले की अपेक्षा बड़ी संख्या में कोरोना से पीड़ित मरीजों की पहचान की जा रही है. इनकी बढ़ती संख्या को देखकर अब जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. वहीं जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी का रूप लेने से पहले प्लान बी तैयार कर लिया गया है. ऐसा इसलिए भी किया गया है कि अब मुंबई, राजस्थान और दूसरे बड़े शहरों से लोग भागकर जौनपुर लौट रहे हैं.

कोरोना वायरस के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में 10 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं कोरोना वायरस के अगले चरण में पहुंचने से पहले के लिए ही प्लान बी बनाया गया है. इसके लिए जनपद में 220 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें एक शेल्टर होम के साथ चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. हालांकि प्लान सी की लिए भी पैरामेडिकल कॉलेज का चयन किया जा रहा है.
-डॉ. रामजी पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इसे भी पढ़ें-सीतापुर में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध, गांव को क्वारंटाइन करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.