ETV Bharat / state

जौनपुर: गोमती नदी में युवक लगा रहे मौत की छलांग, प्रशासन बेखबर - gomti river water level news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गोमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है, लेकिन बढ़ते जलस्तर का कुछ युवकों को बिल्कुल भी भय नहीं है. युवक नदी के किनारे मंदिर की गुम्मद से छलांग लगाने का काम कर रहे हैं और प्रशासन इन युवकों को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है.

युवक लगा रहे नदी में छलांग.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:38 PM IST

जौनपुरः जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते गोमती नदी का जलस्तर बढ़ चुका है और नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ युवकों को इस बढ़ते जलस्तर का बिल्कुल भी भय नहीं है और वह नदी में मौत की छलांग लगाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उनकी छलांग को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन भी कोई प्रयास नहीं कर रहा है.

गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर में युवक लगा रहे छलांग.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरीः कटान में तबाह हो गए गांव, 4 साल से सड़क पर कर रहे जीवनयापन

नदी के बढ़ते जलस्तर का युवकों को नहीं कोई भय
जनपद में गोमती नदी का जलस्तर 20 फुट के ऊपर हो गया है. बढ़ते जलस्तर के चलते तटीय क्षेत्र डूब गए हैं, लेकिन कुछ युवक गोमती नदी स्थित प्राचीन शाही किले के गुम्मद से नदी में छलांग लगा रहे हैं. वहीं पहले भी युवकों की इस तरह की छलांग मौत की छलांग साबित हो चुकी है. फिर भी प्रशासन छलांग लगा रहे युवकों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. कुछ युवक शर्त लगाकर कूदने का काम करते हैं और उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट जाती है, लेकिन पास में ही कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है.

कुछ युवक नदी में छलांग लगा रहे हैं. इस बारे में उन्हें जानकारी थी. कोतवाली पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है. आदेश दिया गया है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे पकड़कर उसके खिलाफ दण्डत्माक करवाई की जाए.
-सुरेन्द्र नाथ मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट

जौनपुरः जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते गोमती नदी का जलस्तर बढ़ चुका है और नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ युवकों को इस बढ़ते जलस्तर का बिल्कुल भी भय नहीं है और वह नदी में मौत की छलांग लगाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उनकी छलांग को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन भी कोई प्रयास नहीं कर रहा है.

गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर में युवक लगा रहे छलांग.

इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरीः कटान में तबाह हो गए गांव, 4 साल से सड़क पर कर रहे जीवनयापन

नदी के बढ़ते जलस्तर का युवकों को नहीं कोई भय
जनपद में गोमती नदी का जलस्तर 20 फुट के ऊपर हो गया है. बढ़ते जलस्तर के चलते तटीय क्षेत्र डूब गए हैं, लेकिन कुछ युवक गोमती नदी स्थित प्राचीन शाही किले के गुम्मद से नदी में छलांग लगा रहे हैं. वहीं पहले भी युवकों की इस तरह की छलांग मौत की छलांग साबित हो चुकी है. फिर भी प्रशासन छलांग लगा रहे युवकों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. कुछ युवक शर्त लगाकर कूदने का काम करते हैं और उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट जाती है, लेकिन पास में ही कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है.

कुछ युवक नदी में छलांग लगा रहे हैं. इस बारे में उन्हें जानकारी थी. कोतवाली पुलिस इस पर नजर बनाए हुए है. आदेश दिया गया है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसे पकड़कर उसके खिलाफ दण्डत्माक करवाई की जाए.
-सुरेन्द्र नाथ मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट

Intro:जौनपुर| गोमती का जलस्तर बढ़ने से जहां लोगों के लिए मौत का सबब बना हुआ है तो दूसरी तरफ कुछ युवक गोमती में मौत की छलांग लगाने का काम कर रहे है. जो शाही पुल के गुंबद से स्टंट करते हुए दिखाई देंगे. ये युवक गोमती के रुद्र रूप से जरा भी नहीं डरते हैं बल्कि बड़े आराम से वह मौत की छलांग लगा रहे हैं हालांकि उनकी छलांग को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रही है. युवकों की छलांग पर रोक जरूर लगनी चाहिए नहीं तो कभी भी यह मौत की छलांग साबित हो सकती है।Body:जनपद में गोमती नदी पूरे उफान पर बहती है. जिसका जलस्तर 20 फुट के ऊपर हो गया है. तटीय इससे पानी से डूब गए है तो कुछ दुस्साहस युवक गोमती नदी स्थित प्राचीन शाही किले के गुम्मत पर चढ़कर छलांग लगाना शुरु कर दिए है. यह कोई एक साल का नहीं बल्कि हर साल का दस्तूर है वही पहले भी युवकों की इस तरह की छलांग मौत की छलांग साबित हो चुकी है फिर भी प्रशासन इन दिनों गोमती नदी में छलांग लगा रहे युवकों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. वही कुछ युवक शर्त लगा भी कूदने का काम करते है और उनको देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटती है लेकिन पास में ही कोतवाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है।Conclusion:जनपद में बाढ़ के कारण नदी में नहाने वालों की लगातार मौत में वृद्धि हो रही है मर जाऊं केराकत और जनपद जौनपुर के किला घाट पर भी नहाने वालों की डूबकर मौत हुई है जिसके शव का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Notes - पीटीसी

Thanks & Regards
Surendra kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.