जौनपुर: मछलीशहर क्षेत्र के कौरहा गांव में छत पर खेलने के दौरान 3 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. जहां अस्पताल ले जाते वक्त एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
तीन बच्चे प्रिंस (9), प्रतीक (5) और परी (2) छत पर खेलने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. जहां अस्पताल ले जाते वक्त परी की मौत हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि छोटे बच्चे लोहे की रॉड से खेलते हुए हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि छोटी बच्ची परी की मौत हो गई है. वहीं, 2 अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्होंने बताया कि दो बच्चे लगभग 99% जल चुके हैं और उनको वाराणसी रेफर किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम मछली शहर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 3 बच्चे 11 हजार हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से झुलस गए. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा इस संबंध में मुआवजा दिया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- एटा: करंट लगने से दो वर्षीय मासूम की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप